नवंबर 2022 में रॉयल एनफील्ड ने हंटर और क्लासिक की बेचीं 42,000 से अधिक यूनिट

royal-enfield-classic-350-2.jpg

नवंबर 2022 में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और हंटर 350 की सयुंक्त बिक्री 42,290 यूनिट की रही है और ये दोनों मोटरसाइकिलें पिछले महीनें टॉप 10 सूची में शामिल रही हैं

रॉयल एनफील्ड ने पिछले साल नई पीढ़ी की क्लासिक 350 को लॉन्च किया था और यह एक जबरदस्त सफलता रही है। यह जे सीरीज़ इंजन प्लेटफॉर्म पर आधारित दूसरी आधुनिक 350 सीसी मोटरसाइकिल है, क्योंकि मीटिओर 350 ने 2020 में अपनी शुरुआत की थी। क्लासिक 350 घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिडिलवेट मोटरसाइकिल में से एक है, जो आधुनिकता से भरपूर है।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया है और इसे ग्राहकों के बीच काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 कंपनी की दूसरी सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है। भारत में इसकी कीमत 1.50 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पिछले महीने ब्रांड के स्थानीय पोर्टफोलियो में सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल बनी रही है, क्योंकि 2021 में इसी अवधि के दौरान 19,601 यूनिट के मुकाबले पिछले महीनें इसकी 26,702 यूनिट की बिक्री दर्ज की गईं है, जिसमें सालाना आधार पर 36.23 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह नवंबर 2022 के महीने में देश में नौवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही है।

hunter-350-3.jpg
Pic Source: Dipayan Paul

दूसरी ओर रॉयल एनफील्ड हंटर 350 पिछले महीने भारत में दसवीं सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल रही है ओर कंपनी ने इसकी 15,588 यूनिट की बिक्री की है। क्लासिक 350 और हंटर 350 की संयुक्त बिक्री 42,290 यूनिट रही है, क्योंकि उन्होंने चेन्नई स्थित निर्माता के लिए नवंबर 2022 में कंपनी की बिक्री में काफी योगदान दिया और वे निकट भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेंगे।

वहीं रॉयल एनफील्ड जल्द ही सुपर मीटिओर 650 की कीमतों की घोषणा करेगी। प्रमुख क्रूजर की कीमत लगभग 4 लाख रुपये होने की उम्मीद है। यह एलईडी हेडलैम्प और शोवा-सोर्स्ड 43 मिमी अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स जैसी सुविधाओं के साथ आएगी। भारत में राइडर मेनिया इवेंट में पेश होने से पहले इसने 2022 EICMA शो में अपनी वैश्विक शुरुआत की थी।

2023 में रॉयल एनफील्ड द्वारा भारत में कई नई मोटरसाइकिलें लॉन्च करने की उम्मीद है। नई पीढ़ी की बुलेट 350, SG650 अवधारणा का उत्पादन संस्करण, नए प्लेटफॉर्म और लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित नई हिमालयन 450 और सिंगल-सीटर क्लासिक बॉबर की ज्यादा संभावनाएँ हैं।