रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की खूबियों ने जीता ग्राहकों का दिल, 6 महीने में बिकीं 1 लाख यूनिट

royal enfield hunter 350-12
royal enfield hunter 350

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को भारत में अगस्त 2022 में लॉन्च किया गया था और यह कंपनी के पोर्टफोलियो में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बन गई है

रॉयल एनफील्ड ने घोषणा की है कि हंटर 350 ने बाजार में अपनी शुरुआत के बाद से केवल छह महीनों में 1 लाख की बिक्री  का आंकड़ा हासिल कर लिया है। मोटरसाइकिल वर्तमान में ब्रांड के घरेलू पोर्टफोलियो में दूसरा सबसे किफायती मॉडल है, जिसकी शुरुआती कीमत लगभग 1.50 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और इसे रेट्रो, मेट्रो और मेट्रो रेबेल वेरिएंट में पेश किया गया है।

वहीं मेट्रो वैरिएंट की कीमत 1.64 लाख रुपये है, जबकि मेट्रो रेबेल की कीमत 1.69 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को पावर देने के लिए 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड SOHC फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 20.2 बीएचपी की अधिकतम पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है और इसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

हंटर 350 की केवल चार महीनों के भीतर 50,000 यूनिट की बिक्री हो चुकी थी। बेस रेट्रो ट्रिम को छोड़कर, अन्य वेरिएंट ट्यूबलेस टायर्स और ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ उपलब्ध हैं। मोटरसाइकिल युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो गई है और अपनी सामर्थ्य के कारण यह बिक्री पर उच्चतम रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल है जो अच्छी कॉर्नरिंग क्षमताओं में मदद करती है।

royal enfield hunter 350-11

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को इंडोनेशिया, जापान, कोरिया, थाईलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, यूनाइटेड किंगडम, अर्जेंटीना, कोलंबिया, मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी बेचा जाता है। इसे इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ़ थे ईयर 2023 से सम्मानित किया गया था। हंटर अक्सर क्लासिक 350 को मात देकर रॉयल एनफील्ड के मासिक बिक्री चार्ट में भी शीर्ष पर भी आई है।

इस मोटरसाइकिल की लम्बाई 2,055 मिमी, चौड़ाई 800 मिमी, ऊंचाई 1,055 मिमी, व्हीलबेस 1,370 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 150 मिमी है और इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसे फैक्ट्री ब्लैक, फैक्ट्री सिल्वर, डैपर व्हाइट, डैपर ऐश, डैपर ग्रे, रिबेल ब्लैक, रिबेल ब्लू और रिबेल रेड के साथ आठ रंगो में ख़रीदा जा सकता है।

hunter 350-4

यह 100/80-17 फ्रंट और 120/80-17 रियर टायर से लैस है। मेट्रो वैरिएंट में फ्रंट में 300 मिमी डिस्क और पीछे की तरफ 270 मिमी डिस्क शामिल है, जो डुअल चैनल एबीएस सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लैक फिनिश एलिमेंट्स, स्प्लिट ग्रैब रेल्स, एलईडी टेल लाइट आदि से लैस है। इसे फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन-साइड शॉक एब्जॉर्बर द्वारा नियंत्रित किया जाता है।