रॉयल एनफील्ड शेरपा 650 स्क्रैम्ब्लर अगले साल होगी लॉन्च, जानें फीचर्स और लॉन्च डिटेल

royal enfield scrambler 650

रॉयल एनफील्ड शेरपा 650 कथित तौर पर अगले साल बिक्री पर जाएगी और यह कंपनी के पोर्टफोलियो में इंटरसेप्टर 650 और सुपर मीटिओर के बीच में स्तिथ होगी

रॉयल एनफील्ड वर्तमान में भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए कई नई 650 सीसी मोटरसाइकिलों को विकसित करने का कार्य कर रही है। इसके साथ ही कंपनी लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ बिल्कुल नई 450 सीसी रेंज और 350 सीसी पोर्टफोलियो का भी विस्तार कर रही है। वर्तमान में यह कंपनी 650 सीसी रेंज में इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की बिक्री करती है।

कंपनी देश में 650 सीसी सेगमेंट में अपनी इन दोनों मोटरसाइकिलों के साथ सफल रही है और आगे भी अपनी इस सफलता को भुनाना चाहेगी। चूंकि रॉयल एनफील्ड अपने 650 सीसी सीरीज का विस्तार कर रही है और इस सेगमेंट में ब्रांड की तीसरी मोटरसाइकिल निस्संदेह रॉयल एनफील्ड सुपर मीटिओर 650 होगी। इस मोटरसाइकिल की शुरूआत नवंबर 2022 की शुरुआत में इटली के मिलान में ECMA शो में हुई थी।

कंपनी ने भारत में राइडर मेनिया इवेंट में इसका डेब्यू किया था और इस फ्लैगशिप क्रूजर की कीमत लगभग 4 लाख रुपए होने की होने की उम्मीद है। इसके अलावा कंपनी 650 सीसी पोर्टफोलियो में एक एडवेंचर टूरिंग 650 मोटरसाइकिल, एक फेयर्ड कैफे रेसर, एक स्क्रैम्बलर, बुलेट थीम वाली एंट्री-लेवल 650 रेट्रो मोटरसाइकिल और क्लासिक 650 जैसी मोटरसाइकिल को भी पेश करेगी।

royal-enfield-650-cc-upcoming-bikes

इसके साथ ही हिमालयन 650 का एक ज्यादा ताकतवर वर्जन को भी पेश किया जा सकता है, जबकि SG 650 कॉन्सेप्ट का उत्पादन वर्जन इस साल के अंत में या 2024 में आ सकता है। रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर स्टाइल 650 को पहले ही सार्वजनिक सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और खबर यह है कि इसे शेरपा 650 का नाम दिया जा सकता है।

यह मोटरसाइकिल इंटरसेप्टर 650 पर आधारित हो सकती है और यह 648 सीसी, पैरेलल ट्विन-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ कई मैकेनिकल पार्ट साझा करेगी। हालाँकि यह बाइक USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर से लैस होगी। तस्वीरों में शेरपा 650 में टू-इन-वन एग्जॉस्ट सिस्टम, कॉम्पैक्ट रियर एंड और नॉबी टायर्स आदि मिलेंगे।

वास्तव में यह बाइक सुपर मीटिओर 650 के नीचे और इंटरसेप्टर 650 से थोड़ा ऊपर होगी और यह निकट भविष्य में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। रॉयल एनफील्ड 2023 में हिमालयन 450 को भी पेश कर सकती है, जो कि 450 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस होगी और 40 बीएचपी का पावर उत्पन्न कर सकती है। इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें मौजूदा हिमालयन 411 की तुलना में ऑफ-सेट रियर मोनोशॉक सस्पेंशन और एक नया चेसिस और सब-फ्रेम होगा।