रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नजर

royal enfield scrambler 650

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 को पावर देने के लिए इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 की तरह 648 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो 47 बीएचपी की पावर और 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

भारत की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड घरेलू बाजार के साथ-साथ विदेशी बाजारों के लिए भी कई नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसमें 350 सीसी, 450 सीसी और 650 सीसी की रेंज में कुल 8 मोटरसाइकिल शामिल हैं। ये मोटरसाइकिलें निकट भविष्ट में भारत के साथ-साथ विदेशी सड़कों पर भी दिखाई देंगी।

वास्तव में कंपनी देश में नई बुलेट 350, स्क्रैम 450, हिमालयन 450, कॉन्टिनेंटल जीटी-आर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650 फेसलिफ्ट, सुपर मीटिओर 650, शॉटगन 650 और स्क्रैम्बलर 650 को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसी कड़ी में अब स्क्रैम्बलर 650 को देश में पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इस आगामी मोटरसाइकिल के बारे में ज्यादा जानकारी मिली है।

इसके साथ ही इस बात की भी पूष्टि होती है कि रॉयल एनफील्ड कई नए बॉडी स्टाइल को शामिल करने के लिए अपने 650 सीसी पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। इस मोटरसाइकिल को भले ही भारत में देखा गया है, लेकिन यह टेस्टिंग प्रोपोटाइप विदेशों में देखे गए प्रोपोटाइप के समान है। हालाँकि करीब से देखने पर दोनों मोटरसाइकिलों का अंतर साफ नजर आता है।

royal-enfield-650-scrambler-3

डिजाइन की बात करें तो नई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 में एक सूक्ष्म और सरल डिज़ाइन मिलेगा जो कि अपसाइड-डाउन त्रिकोण-शैली वाले साइड पैनल, एक नई छोटी फ्लाईस्क्रीन, स्पोक व्हील्स, राउंड टेललाइट्स, राउंड इंडिकेटर्स और राउंड हेडलैम्प्स द्वारा पूरक होगा। इसके अलावा बाइक में ‘2 इनटू1’ एग्जॉस्ट सेटअप और सिंगल-पीस सीट सेटअप भी है। बाइक में आगे की ओर कन्वेंशनल और रियर में ट्विन शॉक सस्पेंशन सेटअप है जबकि ब्रेकिंग कर्तव्यों को एक ट्विन-डिस्क ब्रेक सेटअप द्वारा नियंत्रित किया जाता है।

ब्रेकिंग सेटअप को पैकेज के मानक हिस्से के रूप में दोहरे चैनल ABS के साथ पेश किए जाने की संभावना है। सुविधाओं के मोर्चे पर नई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 को ट्रिपर नेविगेशन, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, साइड स्टैंड इंजन किल स्विच आदि के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। नई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 के अगले साल लॉन्च होने की संभावना है, जबकि ब्रांड द्वारा आधिकारिक लॉन्च टाइमलाइन की घोषणा किया जानी बाकी है।

royal enfield scrambler 650

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 को पावर देने के लिए इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के समान इंजन मिलेगा। इस तरह यह 648 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन से लैस होगी, जो कि 47 बीएचपी की पावर और 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह यूनिट 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ उपलब्ध होगा।