रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 टेस्टिंग के दौरान फिर दिखी, नई जानकारी आई सामने

Royal-Enfield-Scrambler-650-Spied-4.jpg

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 कंपनी के 650cc पोर्टफोलियो में शामिल होगी, जहाँ सुपर मीटिओर, अपडेटेड इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी पहले से ही उपलब्ध हैं

रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है ओर जिसके तहत कई नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च किया जाना है। जिनमें स्क्रैम्ब्लर 650, बुलेट का नया जनरेशन, शॉटगन 650 आदि शामिल हैं। वहीं कंपनी ने जनवरी में अपनी फ्लैगशिप क्रूजर मोटरसाइकिल सुपर मीटिओर 650 को लॉन्च किया था ओर इसकी कीमत 3.49 लाख रूपए से शुरू होती हैं। वहीं हाल ही में कंपनी ने अपडेटेड इंटरसेप्टर 650 औऱ कॉन्टिनेंटल GT 650 को भी लॉन्च किया है।

वहीं अब स्क्रैम्ब्लर 650 के एक परीक्षण मॉडल को हाल ही में देखा गया है और यह उत्पादन में प्रवेश करने के लिए तैयार प्रतीत होता है। रॉयल एनफील्ड भारत में एक साल के अंदर स्क्रैम्ब्लर 650 को पेश करेगी। इन तस्वीरों में मोटरसाइकिल को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है औऱ इसकी सारी जानकारी प्राप्त हो रही है।

रॉयल एनफील्ड की इस स्क्रैम्ब्लर मोटरसाइकिल में सुपर मीटिओर 650 से उधार लिया गया एलईडी हेडलैंप, फ्लाईस्क्रीन और सहायक रोशनी जो ब्रांड के लिए पहली है, इसे आसानी से देखा जा सकता है। यह ग्रिल से ढके एलईडी हेडलाइट्स के साथ एक विशिष्ट रेट्रो लुक देता है। त्रिकोणीय साइड पैनल को छोड़कर बाकी सब कुछ केवल न्यूनतम है। एलिवेटेड हैंडलबार और बीच में स्थित फ़ुट पेग्स राइडिंग पोजीशन को कुछ हद तक आरामदायक बनाते हैं।

फ्रंट इंडिकेटर के नीचे सहायक रोशनी स्क्रैम्ब्लर 650 में देखी गई है, जो ब्रांड के लिए पहली बार होगी। इसके अलावा बाइक 17 इंच के वायर-स्पोक व्हील्स पर राइड करेगी और इसमें यूएसडी फोर्क्स भी मौजूद हैं। गोल रियर-व्यू मिरर, सिंगल-पीस रिब्ड सीट और अन्य डिज़ाइन सुविधाएँ भी देखी गईं हैं। इसके अलावा बाइक को वैकल्पिक रूप से ट्रिपर नेविगेशन से लैस किया जा सकता है, जैसा कि हाल ही में अन्य रॉयल एनफील्ड मॉडल पर देखा गया है।

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 को पावर देने के लिए 648cc पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो अधिकतम 47 bhp की पावर और 52 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। यह उम्मीद की जाती है कि उच्च शक्ति-से-भार अनुपात के कारण सेगमेंट में अन्य दो 650cc बाइक की तुलना में स्क्रैम्ब्लर ड्राइव करने के लिए अधिक गतिशील होगी।

इसके अलावा 2-इन-1 एग्जॉस्ट डिजाइन इसके टॉर्क को बढ़ावा देगा और राइडर को एक विशिष्ट एग्जॉस्ट नोट प्रदान करेगा। उम्मीद की जा रही है कि रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्ब्लर 650 की शुरुआती कीमत 3.50 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) होगी।