रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 टेस्टिंग के दौरान फिर से दिखी, अगले साल होगी लॉन्च

royal-enfield-scrambler-650-3.jpg

हाल ही सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 अपने प्रोडक्शन वर्जन में तैयार है और इसके भारतीय बाजार में 2024 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है

देश की प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपने 650 सीसी प्लेटफॉर्म पर आधारित नई मोटरसाइकिलों की एक सीरीज पर काम कर रही है। इनमें से 2024 की शुरुआत में लॉन्च होने वाला अगला उत्पाद स्क्रैम्बलर 650 है। इंटरसेप्टर 650 के आधार पर, बाइक का नाम संभवतः शेरपा 650 हो सकता है। आइए स्क्रैम्बलर 650 के कुछ सबसे महत्वपूर्ण विवरणों पर एक नजर डालते हैं।

इस बाइक को पहले भी कई बार भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है, लेकिन इसकी नवीनतम तस्वीरों हम मोटरसाइकिल के डिज़ाइन को बारिकी से देख सकते हैं। लुक के मामले में यह स्क्रैम्ब्लर मोटरसाइकिल काफी हद तक इंटरसेप्टर 650 से मिलती-जुलती है। इसके गोल हेडलैंप, मेन फ्रेम, फ्यूल टैंक और साइड पैनल इंटरसेप्टर 650 की तरह ही नजर आ रहे हैं।

हालांकि, गहनता से देखने पर इसमें काफी अंतर नजर आएगा, जिसमें से कुछ में फ्रंट एंड पर कवर के साथ यूएसडी फोर्क्स, एक नया फेंडर और टेस्टिंग बाइक में हंटर 350 से लिया सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। इसके अलावा बाइक का एक्जॉस्ट सिस्टम भी नया है। इसमें हेडर से चलने वाले दो अलग-अलग कैन शामिल हैं, जो इसे सिंगल साइडेड एक्जॉस्ट में संयोजित करते हैं।

royal-enfield-scrambler-650-2.jpg रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650

इसकी सीट एक सिंगल-पीस यूनिट है और स्क्रैम्बलर स्टांस पाने के लिए इसके टेल सेक्शन में बदलाव किया गया है। तस्वीर में बाइक इंटरसेप्टर से थोड़ी छोटी दिख रही है और ये इसके डिजाइन में किए गए छोटे बदलावों की वजह से हो सकता है। साथ ही इस बाइक को डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलने की संभावना है। .

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 को भी पहले से मौजूद 648 सीसी पैरेलल ट्विन इंजन के साथ पेश किया जाएगा। यह इंजन 47 बीएचपी की पावर और 52 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क उत्पन करने में सक्षम है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। रॉयल एनफील्ड अपनी इस बाइक की स्क्रैम्बलर पहचान को बेहतर ढंग से फिट करने के लिए इंजन ट्यूनिंग के साथ-साथ गियर रेशियो के साथ भी बदलाव कर सकती है।

इसके अलावा आने वाले महीनों में हिमालयन 450 के लॉन्च होने की अधिक संभावना है। पिछले कई महीनों में बड़े पैमाने पर इसे परीक्षण के दौरान देखा गया है, इसे मौजूदा हिमालयन के ऊपर स्थित किया जाएगा और पाइपलाइन में प्रतीक्षा कर रही 450 सीसी मोटरसाइकिलों की लंबी सूची में से यह पहली होगी। यह लगभग 40 बीएचपी की क्षमता वाले बिल्कुल नए 450 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होगी।