रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 (इंटरसेप्टर 650-आधारित) टेस्टिंग के दौरान आई नजर

custom-Royal-Enfield-650-scrambler-1

हाल ही में रॉयल एनफील्ड 650 सीसी बाइक के एक टेस्टिंग प्रोपोटाइप को देखा गया है, जिसे लेकर अटकलें हैं कि यह रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 है

देश की दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड वर्तमान में 650 सीसी सेगमेंट में इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल नाम की दोनों मोटरसाइकिलों की बिक्री करती है, जो कि अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल भी हैं। इतना ही नहीं ये दोनों 650 सीसी मोटरसाइकिलें विश्व के कई बाजारों में भी निर्यात की जाती हैं।

हाल ही में रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 के नए टेस्टिंग प्रोपोटाइप को देखा गया है, जिसे स्क्रैंबलर 650 कहा जा रहा है। देखा जाए तो कंपनी का यह कदम बेहतर हो सकता है, क्योंकि हाल के दिनों में ऑफ-रोड मोटरसाइकिलों की लोकप्रियता में वृद्धि देखी जा रही है। तस्वीरों की मानें तो देखी गई बाइक के सस्पेंशन, टायर्स और व्हील्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

इस तरह टेस्टिंग के दौरान देखी गई बाइक का स्टाइल रेग्यूलर इंटरसेप्टर 650 की तरह ही है। हालाँकि यहां ध्यान देने योग्य परिवर्तन में एक नया एग्जास्ट सिस्टम है, जिसमें वर्तमान में बाइक को मिलने वाले ड्यूल एग्जास्ट सेटअप की बजाय सिंगल मफलर वाला टू-इन-वन सिस्टम है। बाइक में यह एक दिलचस्प बदलाव है, क्योंकि यह मोटरसाइकिल के बरबली एग्जास्ट नोट को बदल देगा।Royal-Enfield-Interceptor-spotted-with-changesयहां यह बात भी ध्यान देने योग्य है कि टू-इन-वन एग्जॉस्ट आमतौर पर इंजन में एयरफ्लो को सुचारू करने में मदद करता है, जिसके परिणामस्वरूप थोड़ा ज्यादा टॉर्क उत्पन्न करता है। इस तस्वीर से फिलहाल दो बातें निकलकर सामने आ रही हैं। यह या तो स्क्रैम्बलर 650 का कोई प्रारंभिक प्रोटोटाइप है या यह एक अपडेट इंटरसेप्टर 650 हो सकता है। ऐसे में अगर यह स्क्रैम्बलर 650 होता है तो आने वाले दिनों में इसमें बहुत अधिक बदलाव होंगे, जिसमें अपग्रेड सस्पेंशन और ड्यूल परपज वाले टायर जो कि बाइक को ऑफ-रोडिंग के लिए बेहतर अनुकूल बनाते हैं।

पिछले साल कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कंपनी एक 650 सीसी स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस तरह यह भी अटकलें लगाई जा रही थीं कि आगामी स्क्रैम्बलर इंटरसेप्टर 650/कॉन्टिनेंटल GT650 पर आधारित होगा, जिसमें उनके जैसा ही प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन होगा। दिलचस्प बात यह है कि इस साल की शुरुआत में इस बात की पुष्टि की गई है कि कंपनी एक नई 650 एडवेंचर मोटरसाइकिल पर भी कार्य कर रही है।

दूसरी ओर अगर यह इंटरसेप्टर 650 का कोई अपडेट है, तो मोटरसाइकिल में और बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होंगे, लेकिन इसे मीटिओर 350 व क्लासिक 350 की तरह ट्रिपर नेविगेशन भी मिल सकता है। ट्रिपर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के बगल में पॉड और मोबाइल ऐप के साथ दो भागों में आता है। पॉड एक फेस के रूप में कार्य करता है, जबकि ऐप मस्तिष्क का कार्य करता है।

पावरट्रेन की बात करें तो स्क्रैम्बलर 650 को 650 सीसी ट्विन्स में ड्यूटी कर रहा इंजन मिल सकता है, जो कि 648 सीसी पैरेलल-ट्विन फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है। यह इंजन 47 पीएस की पावर और 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन स्लिपर/असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। हालाँकि अभी हमें अंतिम निर्णय के पहले कंपनी के आधाकारिक बयान का इंतजार करना चाहिए।