भारत में रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 (हिमालयन-आधारित) फरवरी 2022 में होगी लॉन्च

Upcoming-Road-biased-Royal-Enfield-Himalayan-1

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 को फरवरी 2022 में हिमालयन के मौजूदा 411 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, इंजन के साथ पेश किया जा सकता है, लेकिन इसकी कीमत हिमालयन के मुकाबले कम हो सकती है

रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में अपनी स्थापना के 120 वर्ष पूरे किए हैं और कंपनी ने इस अवसर को खास बनाने के लिए अपनी प्रमुख 650 ट्विन्स (इंटरसेप्ट 650 और कॉन्टिनेंट जीटी650) के 120वें एनवर्सरी एडिशन का अनावरण किया है। हालांकि कंपनी यहीं नहीं रूकना चाहती है, बल्कि वह देश में कई नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने की योजना को साथ लेकर चल रही है।

रॉयल एनफील्ड की आगामी प्रमुख मोटरसाइकिलों में नई जेनरेशन बुलेट 350 और सुपर मीटिओर 650 शामिल है। इसके अलावा ब्रांड की योजना में हिमालयन पर आधारित एक किफायती व रोड ओरिएंटेड मोटरसाइकिल को भी लॉन्च करना है, जिसे फिलहाल स्क्रैम 411 का नाम दिया गया है। हालांकि अभी इस नाम की आधिकारिक पूष्टि होना बाकी है।

इस चेन्न्ई बेस्ड बाइक निर्माता की योजना को लेकर हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में सबसे पहले स्क्रैम 411 को लॉन्च किया जाएगा, जो कि 2022 में अन्य नए मॉडलों की लॉन्च का मार्ग प्रशस्त करेगा। रिपोर्ट का कहना है कि इस नई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 को भारत में फरवरी 2022 में लॉन्च किया जाएगा।इसके अलावा पहले से ही रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 की कई जानकारी लीक हो चुकी है, जिससे इस बाइक के डिज़ाइन के बारे में पता चलता है। वास्तव में स्क्रैम 411 का डिजाइन हिमालयन की तरह होगा, लेकिन इसमें प्रमुख अंतर भी होंगे। इसे हिमालयन के ज्यादा किफायती या रोड ओरिएंटेड मॉडल के रूप में प्रचारित किया जा रहा है।

आगामी स्क्रैम 411 के साथ फ्रंट में लंबी विंडस्क्रीन, स्प्लिट सीट्स, स्टैंडर्ड लगेज रैक, बड़े फ्रंट व्हील जैसे उपकरणों को हटा दिया जाएगा, जो कि हिमालयन को एडवेंचर बाइक बनाता है। इसके बजाय इसमें छोटे व्हील, कम सस्पेंशन ट्रैवल, सिंगल-सीट और रियर पिलर ग्रैब हैंडल मिलेगा, जो कि इसे ज्यादा रोड ओरिएंटेड और बेहतर हाईवे क्रूज़िंग बाइक बनाने में मदद करेगा।हालांकि अभी स्क्रैम 411 के पावरट्रेन की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि यह हिमालयन में ड्यूटी कर रहे 411 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, इंजन द्वारा संचालित होगा। यह इंजन 24.31 पीएस की पावर और 32 न्यटून मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा है। हालांकि कंपनी नए मॉडल के पावर आउटपुट रेसियो में कुछ अपडेट कर सकती है।