रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 – डिजाइन, कीमत, फीचर्स, इंजन, माइलेज

Royal-Enfield-Scram-411-wallpaper

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 को पावर देने के लिए हिमालयन की तरह 411 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 24.3 बीएचपी की पावर और 32 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

भारत की दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में देश में अपनी नई स्क्रैम्ब्लर मोटरसाइकिल स्क्रैम 411 को लॉन्च किया है। यह मोटरसाइकिल मूलरूप से ब्रांड की एडवेंचर बाइक हिमालयन का रोड ओरिएंटेड वर्जन है और इसका मुकाबला देश में येज़्दी स्क्रैम्बलर से है। हिमालयन अपने टरमैक और कहीं भी जाने की विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध है और स्क्रैम 411 का लक्ष्य हर रोज चलने वाला होना है। इसे कई पेंट योजनाओं में उपलब्ध कराया गया है और इसमें खुद को हिमालयन से अलग करने के लिए दृश्य परिवर्तन किए गए हैं। यहाँ इस मोटरसाइकिल के इंजन, कीमत और डिजाइन को विस्तार दिया जा रहा है।

डिज़ाइन

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 हिमालयन पर आधारित है, लेकिन इसमें हिमालयन के मुकाबले कुछ बदलाव किए गए हैं। हालाँकि इसका फ्यूल टैंक, साइड पैनल और फेंडर समान हैं, लेकिन इसे रोड ओरिएंटेड कैरेक्टर देने के लिए फेंडर, लंबी विंडस्क्रीन और रैपराउंड फ्रेम को हटा दिया गया है। इसमें स्लीक हेडलैंप कवर, छोटा टैंक एक्सटेंशन, बैश प्लेट, सिंगल पीस सीट और सिंगल पीस पिलियन ग्रैब हैंडल है। स्क्रैम 411 को फ्रंट में 19-इंच का टायर और रियर में 17 इंच का टायर मिलता है और इसकी सीट की ऊंचाई भी हिमालयन के मुकाबले 5 मिमी कम है। रॉयल एनफील्ड के नए स्क्रैम्ब्लर में 200 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है।

कलर विकल्प

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 को सात रंग विकल्पों में पेश किया गया है, जिसमें ग्रेफाइट थीम को तीन कलर के साथ पेश किया गया है। इसमें येलो, रेड और ब्लू कलर है, जबकि रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 के साथ ब्लेज़िंग ब्लैक या स्काईलाइन ब्लू कलर विकल्प को भी चुना सकता है, जबकि इसके साथ व्हाइट फ्लेम और सिल्वर स्पिरिट पेंट स्कीम की भी पेशकश की जा रही है।

फीचर्स

स्क्रैम 411 का इंस्ट्रूमेंट कंसोल एक सेमी-डिजिटल यूनिट है, जो मीटिओर 350 के समान है। ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम एक्सेसरीज के रूप में उपलब्ध है। मुख्य इंस्ट्रूमेंट पॉड में एक एनालॉग स्पीडोमीटर है, जो फ्यूल गेज, टाइम, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर आदि के लिए डिजिटल रीडआउट होता है। ब्रेकिंग सिस्टम के लिए फ्रंट में ट्विन-पिस्टन कैलिपर के साथ 300 मिमी डिस्क और रियर में सिंगल-पिस्टन कैलिपर के साथ 240 मिमी डिस्क मिलता है। मानक के रूप में यह डुअल चैनल ABS के साथ आती है। हाफ-डुप्लेक्स स्प्लिट क्रैडल फ्रेम के आधार पर यह 41 मिमी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स (190 मिमी व्हील ट्रैवल) और रियर पर लिंकेज के साथ एक मोनोशॉक (180 मिमी व्हील ट्रैवल) पर निलंबित है।

इंजन

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 को पावर देने के लिए हिमालयन की तरह 411 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 24.3 बीएचपी की पावर और 32 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। कंपनी का कहना है कि इसके थ्रॉटल को पेपीयर परफॉर्मेंस के लिए थोड़ा सा ट्वीक किया गया है, लेकिन 5-स्पीड गियरबॉक्स को जारी रखा गया है।

कीमत और प्रतिद्वंदी

रॉयल एनपील्ड स्क्रैम 411 की कीमत चुने गए कलर विकल्प के आधार पर अलग है। इसके ग्रेफाइट कलर की कीमत 2.03 लाख रुपये है, जबकि ब्लेज़िंग ब्लैक और स्काईलाइन ब्लू की कीमत 2.05 लाख रुपये है। इसके साथ ही सबसे महंगी व्हाइट फ्लेम और सिल्वर स्पिरिट हैं, जो 2.08 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध हैं।