रॉयल एनफील्ड की भारतीय दोपहिया बाजार पर राज करने की तैयारी, लाएगी 6 नई मोटरसाइकिलें

Royal-Enfield-Scrambler-650-Spied-2.jpg

रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में आने वाले समय में 6 नई मोटरसाईकिलों को लॉन्च करेगी और ये सिलसिला हिमालयन 450 के लॉन्च के साथ शुरू होने वाला है

रॉयल एनफील्ड देश में सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले और पसंद किए जाने वाले दोपहिया निर्माताओं में से एक है। आने वाले वर्षों में कंपनी कई नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी की ओर से पहला नया टू-व्हीलर संभवत: न्यू-जनरेशन हिमालयन 450 होगा और इसके 2023 की दूसरी छमाही मे लॉन्च होने की उम्मीद है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। आइए रॉयल एनफील्ड की इन 6 नई मोटरसाइकिलों पर एक नजर डालते हैं।

1. नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को जल्द ही एक नई पीढ़ी का मॉडल प्राप्त होगा जो ब्रांड के नवीनतम जे-प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा। इस प्लेटफार्म को क्लासिक के साथ शुरू किया गया था और वर्तमान में यह मीटिओर 350 और हंटर 350 पर ड्यूटी कर रहा है। बाइक की डिजाइन और फ्रेम में अंतर को छोड़कर बाकी सब कुछ कमोबेश वैसा ही रहेगा।

2022-royal-enfield-bullet-350-3

2. नई रॉयल एनफील्ड 450cc रोडस्टर

रॉयल एनफील्ड की नई 450cc रोडस्टर नई-जेन हिमालयन के साथ पावरट्रेन और बेस साझा करेगी। यह बाइक ब्रांड के लाइनअप में स्क्रैम 411 की जगह ले सकती है। इसके इंजन का पावर आउटपुट भी कमोबेश वही रहेगा। हालांकि पावर डिलीवरी के साथ-साथ इसके गियर रेशियो में बदलाव भी हो सकते हैं। टेस्टिंग के दौरान देखी गई तस्वीरों के अनुसार बाइक ट्यूबलेस टायर्स के साथ कास्ट अलॉय व्हील्स पर राइड करेगी, जो रोड-बायस्ड उपयोग के लिए एक परफेक्ट मिश्रण है। फीचर्स के मामलों में भी ये काफी हद तक हिमालयन के समान होने वाली है।

3. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के भारत में बहुत जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। इस बाइक में एक नया 450cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा। इसके अलावा बाइक में यूएसडी फोर्क्स, फ्रंट में 21-इंच वायर स्पोक रिम्स, कुछ रेट्रो टच के साथ अधिक आधुनिक डिजाइन मिलने की उम्मीद है। मौजूदा हिमालयन से ये बाइक बहुत एडवांस होने वाली है।

royal-enfield-himalyan-450-4.jpg

4. रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650

रॉयल एनफील्ड की एक और 650 सीसी वाली मोटरसाइकिल शॉटगन 650 होगी। इसके इंजन और चेसिस को नवीनतम सुपर मीटिओर के साथ साझा किया जाएगा। डिजाइन के संदर्भ में बात करें तो इसमें मिनिमलिस्टिक बॉडीवर्क के साथ एक छोटा टेल सेक्शन दिया जा सकता है। शॉटगन 650 निश्चित रूप से रॉयल एनफील्ड की अगली 650 सीसी मोटरसाइकिल होने वाली है।

5. फेयरिंग के साथ रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650

रेगुलर कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के फुली फेयर्ड वर्जन को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस दोपहिया वाहन के सामने वाले हिस्से में एक छोटी सी फेयरिंग है जबकि गोल हेडलैंप डिजाइन को बरकरार रखा गया है। हालांकि यह देखा जाना बाकी है कि कंपनी इसे एक्सेसरी के रूप में लॉन्च करती है या ये मौजूदा कॉन्टिनेंटल 650 का बिल्कुल नया वेरिएंट होगा। फेयरिंग के अलावा बाकी सारी चीजें वैसी ही रहनी वाली है।

Royal-Enfield-Continental-GT-650-Faired-Bike-GT-R-650

6. रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650

इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के समान रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 भी कंपनी के बेड़े में शामिल हो सकती है। इसका इंजन और पावर आउटपुट भी समान रहने की उम्मीद है। इसके टेस्टिंग मॉडल को वायर स्पोक रिम्स पर सवारी करते हुए देखा गया था, जबकि हमारा मानना ​​है कि कंपनी प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल में अलॉय व्हील्स पेश कर सकती है साथ ही फ्रंट में यूएसडी फोर्क्स भी पैकेज का हिस्सा हो सकते हैं।