रॉयल एनफील्ड Electric Classic सहित 20 नई मोटरसाइकिल को कर सकती है लॉन्च

Royal Enfield KX650 Spied Cruiser

रॉयल एनफील्ड ने भारत में साल 2025 तक 20 नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिसमें नई जेनरेशन क्लासिक और बुलेट के अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 (Royal Enfield Meteor 350) को लॉन्च किया है और प्रतीत हो रही है कंपनी नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने को लेकर टॉप गियर में है। कंपनी भारत में अगले 3 से 5 सालों में 15 से 20 नए मॉडल पेश करने की योजना बनाने पर कार्य कर रही है।

खबर के मुताबिक नई जेनरेशन क्लासिक और बुलेट अगले साल आने की उम्मीद है, जबकि कंपनी अगले कुछ सालों के लिए हर तिमाही में एक नया मॉडल लॉन्च करने की योजना बना सकती है। कंपनी 250cc से लेकर 750cc सेगमेंट पर अपना ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगी।

इस वक्त Royal Enfield के वर्तमान में लाइनअप में बुलेट 350, क्लासिक 350, मीटिओर 350, हिमालयन, इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 सहित कुल 6 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है, जबकि कुछ महीनों से 650cc क्रूजर की टेस्टिंग की जा रही है, जिसके 2021 में आने की भी उम्मीद है।

इसके अलावा सड़क पर कई बार नई रोडस्टर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बाइक को हंटर या शेरपा के नाम से जाना जाएगा। यह एक इंटरसेप्टर-स्टाइल मॉडल लगता है, लेकिन यह सिंगल-सिलेंडर इंजन (शायद मीटिओर का 350cc वाला मोटर) के साथ होगी।

रॉयल एनफील्ड जल्द ही नई कैफे रेसर और एडवेंचर मॉडल का भी अनावरण कर सकती है और कंपनी ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी एंट्री करने की योजना बनाई है। इस बारे में कंपनी के सीईओ विनोद दासारी ने कहा था कि पिछले एक दशक में हम काफी सफल रहे हैं, लेकिन अब हमें पीछे नहीं देखना है और अपने प्रोडक्ट रेंज के विस्तार करने की आवश्यकता है।

वर्तमान में Royal Enfield आपूर्ति संकट का सामना कर रही है, जिसके कारण Meteor 350 की लॉन्च में देरी हुई है। हालांकि कंपनी ने यह भी कहा है कि इन्वेंट्री स्टॉक को कम रखने के लिए एक सचेत निर्णय लिया है। रेट्रो-थीम वाले मार्केट स्पेस में और प्रतिस्पर्धा बढ़ने वाली है, क्योंकि जल्द ही इस सेगमेंट में बजाज-ट्रायम्फ, टीवीएस-नॉर्टन और हीरो-हार्ले-डेविडसन के कई नए प्रोडक्ट मार्केट में होंगे।