नवंबर 2020 में Royal Enfield की बिक्री – Classic 350, Bullet, Meteor 350

Royal Enfield Classic 350

चेन्नई स्थित मोटरसाइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड ने इस नवंबर में घरेलू बिक्री में केवल मामूली अंको में वृद्धि दर्ज की है

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार ने लॉकडाउन के बाद जबरदस्त रिकवरी दिखाई है, खासकर मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री के मामले में सभी कंपनियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। दोपहिया निर्माता स्वस्थ बिक्री के आंकड़ों की रिपोर्ट कर रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बिक्री काफी स्थिर रही है।

दरअसल रॉयल एनफील्ड ने अपने नवंबर 2020 की बिक्री के आकड़ों को जारी कर दिया है और कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में कुल मिलाकर 59,084 यूनिट की बिक्री दर्ज करने में सफल रही है, जो सालाना आधार पर मात्र 1.36 प्रतिशत की वृद्धि है। इसके पहले कंपनी ने नवंबर 2019 में 58,292 यूनिट की बिक्री की थी।

हालांकि यहाँ यह बात भी ध्यान रखने वाली है कि कंपनी ने अक्टूबर 2020 में घरेलू बाजार में 62,858 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर 6 प्रतिशत की गिरावट है। इस चेन्नई स्थित निर्माता ने 4,698 यूनिट को निर्यात भी किया किया है। इस तरह नवंबर 2020 की कुल बिक्री का आकड़ा 63,722 यूनिट्स तक पहुँच जाता है।

royal-enfield

इस कंपनी के निर्यात में सालाना आधार पर 121.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, क्योंकि कंपनी ने नवंबर 2019 में 2,119 यूनिट को निर्यात किया था। इसके पहले कंपनी ने अक्टूबर 2020 में 4,033 यूनिट को बाहर भेजा था, जो कि मासिक आधार पर निर्यात में 16.49 प्रतिशत की वृद्धि है।

रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी एक नई मोटरसाइकिल, Royal Enfield Meteor 350 को लॉन्च किया है। इस बाइक में पूरी तरह से नया इंजन है और इसे नई चेसिस पर भी बनाया गया है। यह बाइक ट्रिपर नेविगेशन की तरह बहुत सारी प्रीमियम सुविधाओं को सपोर्ट करता है। कंपनी साल 2021 की दूसरी तिमाही में नई पीढ़ी की क्लासिक को भी लॉन्च कर सकती है।

Royal-Enfield-Classic-350

रॉयल एनफील्ड कथित तौर पर एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर भी काम कर रहा है, जो कि इलेक्ट्रिक बाइक ब्रांड के लाइनअप के लिए एक शानदार शुरूआत हो सकती है। रॉयल एनफील्ड को साल की शुरुआत से कई आपूर्ति श्रृंखला मुद्दों का सामना करना पड़ रहा है, जिसने ब्रांड की उत्पादन क्षमता को सीमित कर दिया है। नवंबर में कंपनी के पास 1.25 लाख से अधिक मोटरसाइकिलों का एक बैकलॉग था और वह उत्पादन बढ़ाने के लिए काम कर रही है। इसलिए जल्द ही लंबित बुकिंग को पूरा किया जाएगा।