लॉन्च से पहले जानें Royal Enfield Meteor के Technical Specs

RE Meteor 350

आगामी रॉयल एनफील्ड मीटिओर को नये 350 सीसी के इंजन(ओएचसी के साथ) से लैस है और इस मोटरसाइकिल को स्टेन्डर्ड के रूप में ड्यूल चैनल ABS मिलता है

भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपने 350 थंडरबर्ड के स्थान पर नई बाइक को लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम मीटिओर है। अगामी इस बाइक में स्टाइलिंग को बदलने के साथ ही इसे नये फ्रेम और नये इंजन के साथ लाया जायेगा। हाल ही में इस बाइक की कुछ टैकनीकल जानकारी लीक हो गई है जिससे रॉयल एनफिल्ड की अगामी बाइक की पूरी जानकारी स्पष्ट हो गई है।

रॉयल एनफील्ड मीटिओर में 349 सीसी एयर कूलड सिंगल सिलेण्डर इंजन है जो कि अधिकतम 20.2 BHP की पावर और 27 NM का पीक टार्क जनरेट करता है। यदि इस बाइक की तुलना थंडरबर्ड 350 से की जाये तो ये 0.4 BHP ज्यादा पावर जेनेरेट तो करता है लेकिन 1 NM का टार्क कम कर देता है। इस बाइक के गियरबॉक्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि ये 5 स्पीड यूनिट स्लीपर क्लच के साथ आयेगी।

इसके अलावा मीटिओर 41mm टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और 6 स्टेप एडजस्टेबल ड्यूल रियर शोकर से लैस है। आगे के व्हील 19 इंच अलॉय यूनिट के साथ 100/90 टायर से लैस है वहीं पीछे की ओर के व्हील 17 इंच अलॉय यूनिट के साथ 140/70 रबर टायर से लैस है। आगे पीछे दोनों व्हील में ब्रेकिंग का खास ध्यान रखते हुये डिस्क ब्रेक लगे हुये है, फ्रंट में 300mm डिस्क और रियर में 270mm डिस्क है। कंपनी इस मोटरसाइकिल में ड्यूल चैनल एबीएस स्टेन्डर्ड के रूप में देती है।

re meteor technical specs

मीटिओर के आरामदायक स्तर की बात करें तो वो उम्मीद से ज्यादा है, पैरों के आराम के लिए फारवर्ड-सेट फुटपेग दिया गया है। सीट की ऊंचाई कम है जो कि हेन्डलबार पकड़ने पर आरामदायक एहसास कराता है। बाइक एक स्प्लिट सीट डिज़ाइन भी प्रदान करती है उसके साथ ही पीछे बैठने वाले यात्री के लिए स्प्लिट ग्रैब रेल भी हैं। फ्यूल टैंक की क्षमता 15 लीटर है जोकि थंडरबर्ड के 20 लीटर की क्षमता से कम है।

रॉयल एनफील्ड इसे एक पूरी तरह से नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल देगी, जो कि ब्रांड द्वारा पहले निर्मित किसी भी मॉडल की तुलना में बहुत अधिक एडवांस दिखता है। इसमें एक लैप्सड ट्विन-पॉड क्लस्टर मिलता है, जिसमें बड़ा एनालॉग बॉक्स स्पीडोमीटर और एक छोटे पॉड को नेविगेशन सिस्टम के लिए टीएफटी कलर डिस्प्ले मिलता है।

re meteor 350 technical specs 1

मीटिओर तीन वैरिएंट में उपलब्ध होगी जिसमे फॉयरबाल, सुपरनोवा और स्टैलर शामिल हैं। इनकी कीमत लगभग 1.6 लाख रूपये से शुरू होकर 1.9 लाख रूपये तक जा सकती है। ये सात रंग के विकल्पों में उपलब्ध है जिसमे फॉयरबाल येलो, फॉयरबाल रेड, स्टैलर रेड मैटेलिक, स्टैलर ब्लैक मैट, स्टैलर ब्लू मैटेलिक, सुपरनोवा ब्राउन और सुपरनोवा ब्लू शामिल हैं।