Royal Enfield Meteor 350 टेस्टिंग के दौरान दिखी, जल्द होगी लॉन्च

Royal enfield meteor

रॉयल एनफील्ड मीटिओर (Royal Enfield Meteor) का लुक थंडरबर्ड 350 (Thunderbird 350) और 350X से बेहतर होगा और इसमें मैकेनिकल अपडेट भी होंगे

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रही है और कंपनी ने पिछले सालों में दो नई मोटरसाइकिल्स शुरूआत की थीं, जिसमें इंटरसेप्टर 650 और जीटी कॉन्टिनेंटल 650 शामिल हैं। ये दोनों बाइक एक नए 650 सीसी के इंजन द्वारा संचालित हैं और जल्द ही कंपनी नई जेनरेशन क्लासिक 350 (Classic 350) को भी भारत में पेश करेगी।

इतना ही नहीं रॉयल एनफील्ड अपनी बाइक थंडरबर्ड को भी रिप्लेस करेगी और इसे भारत में रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 (Royal Enfield Meteor 350) के नाम से जाना जाएगा। पिछले कई महीनें में इस नई बाइक की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं जबकि एक बार फिर से कुछ नई तस्वीरें दिखी हैं।

तस्वीरों में देखी गई मोटरसाइकिल संभवतः प्रोडक्शन मॉडल हैं, जो टेस्ट की जा रही थी और थंडरबर्ड की तुलना में टेस्ट की जा रही बाइक में सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखा जा सकता है, जिसमें पार्ट-एनालॉग और पार्ट-डिजिटल डिस्प्ले है। यह क्लस्टर मीटिओर और थंडरबर्ड को एक-दूसरे से अलग करती हैं।

Royal Enfield Meteor Fireball

बाइक में दूसरा सबसे ज्यादा ध्यान देने वाला अंतर इसका नया इंजन है। नया 350cc इंजन पहले की तुलना में ज्यादा पावरफुल होगा और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। बाइक का चेसिस भी नया है और कंपनी थंडरबर्ड के सिंगल-डाउनवेट की बजाय मीटिओर को डबल-डाउनवेट फ्रेम की सुविधा देगी। बाइक में कुछ सूक्ष्म परिवर्तन भी किए गए हैं।

मीटिओर में फ्यूल-फिलर कैप को अब ऑफ-सेंटर के बजाय टैंक के टॉप सेंटर में रखा गया है और इसमें 10-स्पोक अलॉय व्हील यूनिट है, जिसके दोनों हेड पर डिस्क-ब्रेक हैं। मीटिओर को ड्रम-ब्रेक के साथ पेश करने की कोई संभावना नहीं है, जबकि टेललाइट एलईडी होगी। बाइक के साथ एक रेग्यूलर हैलोजन यूनिट भी होगा।

Royal-Enfield-Meteor 350 Fireball

बाइक की सीटें थंडरबर्ड जितनी ही कम्फर्टेबल दिखती हैं और हैंडलबार व फॉरवर्ड-सेट फुटपेग लंबी राइड के दौरान ज्यादा आराम सुनिश्चित करेंगी। बाइक में कई बदलाव भी किए गए हैं और यह जून 2020 में लॉन्च होनी थी, लेकिन किसी कारणवश इसके लॉन्च को स्थगित कर दिया गया। हालांकि यह आने वाले महीनों में लॉन्च हो सकती है और इसकी कीमत 1.7 लाख से 1.9 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) के बीच हो सकती है।