Royal Enfield Meteor 350 बनाम Jawa 42 – फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Royal Enfield Meteor 350 Vs Jawa 42

भारत में रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 का मुकाबला जावा 42 के अलावा होंडा हाइनेस सीबी 350 और बेनेली Imperiale 400 जैसी मोटरसाइकिलों से है

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने हाल ही में भारत में अपनी नई बाइक रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 (Royal Enfield Meteor 350) को लॉन्च किया है, जो कि कंपनी के लाइन-अप में Thunderbird 350 की जगह लेती है। Meteor 350 अभी तक की सबसे आधुनिक Royal Enfield मोटरसाइकिल है और अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले कम ही दिनों में बढ़त हासिल की है।

भारत में रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 का एक और प्रतिद्वंद्वी जावा 42 (Jawa 42) है, जिसे भारत में लगभग दो साल पहले  लॉन्च किया गया था। यह बाइक भी अपने रेट्रो लुक के कारण बाइक प्रेमियो की प्रसंशा प्राप्त कर चुकी है। हम इस लेख में Jawa 42 और Royal Enfield मीटिओर 350 के प्रमुख अंतर के बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि आपको पता चल सके कि इन दोनों बाइक में कौन सी बाइक दमदार हैः

अंडरपिनिंग (Underpinning)

Royal Enfield Meteor को एक नए J प्लेटफ़ॉर्म पर विकसित किया गया है और यह थंडरबर्ड के सिंगल-फ्रेम यूनिट की बजाय ड्यूल फ्रेम पर आधारित है। Meteor को टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं, जबकि पीछे 6 स्टेप अडजस्टेबल प्री-लोड है।

Royal Enfield Meteor 350 Vs Jawa 42

दूसरी ओर Jawa 42 को एक डबल क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है, और इसमें टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक फ्रंट फोर्क के साथ ही रियर में ट्विन शॉक हाइड्रोलिक सेटअप मिलता है।

इक्वीपमेंट (Equipment)

मीटिओर 350 में 100/90 R19 फ्रंट टायर मिलता है, जबकि रियर व्हील का आकार 17 इंच का है और इसमें 140/70 टायर लगा है। Meteor 350 को 300 mm फ्रंट और 270 mm रियर डिस्क ब्रेक से लैस किया गया है, जबकि डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड है। इसमें ट्विन-पॉड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो ब्लूटूथ-इनेबल्ड टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन प्रदान करता है।

Royal Enfield Meteor 350

दूसरी ओर Jawa 42 में सिंगल-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंटेशन मिलता है। इसमें 90/90 R18 टायर आगे और पीछे 120/80 R17 टायर मिलता है। जावा 42 में 280 मिमी का फ्रंट डिस्क ब्रेक और 153 मिमी का रियर ड्रम यूनिट स्टैण्डर्ड के रूप में मिलता है, जबकि जावा को एक वैकल्पिक 240 मिमी रियर डिस्क भी मिलता है।

पॉवरट्रेन (Powertrain)

रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 को पावर देने के लिए 349 cc का एयर-ऑइल कूल्ड SOHC 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो कि 27.4 Nm के पीक टॉर्क के साथ 20.48 PS की अधिकतम पावर देता है। ट्रांसमिशन को 5-स्पीड गियरबॉक्स द्वारा कंट्रोल किया जाता है।

Jawa 42

दूसरी ओर Jawa 42 को 293 cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो कि 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ है। जावा 42 का छोटा इंजन 26.51 PS की पावर और 27.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जो कि Meteor 350 से ज्यादा है।

कीमत (Price)

रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 को फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा के साथ तीन अलग-अलग वैरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसकी कीमत क्रमशः 1,75,825 रुपये, 1,81,342 और 1,90,536 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। दूसरी ओर Jawa 42 की कीमत वर्तमान में सिंगल-डिस्क वेरिएंट के लिए 1,65,228 रुपये और डुअल-डिस्क वर्जन के लिए 1,74,170 रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

Royal Enfield Meteor 350

निर्णय (Verdict)

Jawa 42 को हाल ही में लॉन्च किए गए मीटिओर 350 की तुलना में छोटा इंजन मिलता है, लेकिन यह मीटिओर की तुलना में ज्यादा पावर जेनरेट करता है। इसके अलावा जावा 42 बाइक मीटिओर की तुलना में थोड़ा ज्यादा सस्ती है, जिसके सिंगल-डिस्क एडिशन की कीमत मीटिओर के एंट्री लेवल के मॉडल फायरबाल के मुकाबले 10,000 रुपये सस्ती है। हालांकि मीटिओर 350 में दी गई ट्रिपर नेविगेशन, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी ज्यादा सुविधाएं Jawa 42 के मुकाबले अपनी कीमत को सही ठहराती हैं।