6 नवम्बर को Royal Enfield Meteor 350 से हटेगा पर्दा, जानिए डिटेल

RE-Meteor-350-1-8-

रॉयल एनफील्ड मीटिओर भारत में थंडरबर्ड सीरीज की जगह लेगा और इसकी कीमत 1.70 लाख से लेकर 1.85 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये के बीच होने की उम्मीद है

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) इन दिनों भारतीय बाजार के लिए कई नए उत्पादों का परीक्षण कर रहा है और इसमें मीटिओर 350 (Royal Enfield Meteor 350), नई जेनरेशन क्लासिक 350 (next generation Classic 350), हंटर (Hunter) और 650 क्रूजर (650 Cruiser) शामिल हैं। इन दिनों भारत में मीटिओर 350 के लॉन्च की खबरें थी और अब कंपनी ने एक टीजर जारी करके कहा है कि मीटिओर को 6 नवम्बर को पेश किया जाएगा।

बाइक के टीजर में इसके एलईडी ओ-रिंग डीआरएल के साथ गोल आकार के हेडलैम्प स्पष्ट हुए हैं। यह बाइक भारत में मूलरूप थंडरबर्ड सीरीज को जगह लेगी। इस बाइक को फायरबॉल, स्टेलर और सुपर नोवा जैसे तीन वेरिएंट में पेश किया जाएगा। हालांकि इन तीनों वेरिएंट में अलग-अलग खासियत देखी जाएगी।

नई Meteor 350 नए डबल क्रैडल चेसिस पर विकसित होने वाली कंपनी की मोटरसाइकिल बन जाएगी और यह J1D प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल भविष्य में अन्य बाइक्स के लिए भी किया जा सकता है, जिसमें नई जेनरेशन क्लासिक 350 भी शामिल होगी और यह राइडिंग क्वालिटी को बढ़ाने का कार्य करेगी।

Royal enfield meteor2

मीटिओर को स्टैंडर्ड केरूप में ट्रिपर नेविगेशन (ब्लूटूथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन) प्राप्त होगा और इसे SOHC सेटअप वाले 346 cc सिंगल-सिलेंडर फोर-स्ट्रोक एयर / ऑयल कूल्ड इंजन से लैस किय़ा गया है। यह फ्यूल इंजेक्टेड मोटर 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। यह मोटर नए 5-स्पीड ट्रांसमिशन और कम मूविंग पार्ट्स वाले नए क्लच से लैस होगी।

हालांकि पावर में मामूली वृद्धि के साथ इंजन में मौजूदा 346 सीसी मोटर की तुलना में इसका टॉर्क 1 एनएम कम हो गया है। कंपनी ने पावरट्रेन को बेहतर माइलेज देने का दावा किया है। डाइमेंशन मोटरसाइकिल 2,140 मिमी लंबी है और इसका व्हीलबेस 1,400 मिमी है। इसे दो ड्यूल-टोन शेड्स सहित सात कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

बता दें कि होंडा ने हाल ही में भारतीय बाजार में हाईनेस CB350 (Highness CB350) को पेश किया है, जो कि रॉयल एनफील्ड की 350cc मोटरसाइकिलों को सीधा मुकाबला दे रही है। इसके अलावा जावा के साथ रॉयल एनफील्ड का मुकाबला और अधिक बढ़ गया है। इसलिए हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि क्या मीटिओर 350 ब्रांड इन बाइक्स को टक्कर दे पाएगी।