Royal Enfield Meteor 350 तीन वेरिएंट में होगी लॉन्च

RE Meteor

रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 को सात पेंट स्कीम और तीन वेरिएंट में पेश किया जाएगा, इसकी बिक्री अगले महीने या अक्टूबर में शुरु हो सकती है

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) इन दिनों अपनी नई बाइक रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 (Royal Enfield Meteor 350) का नियमित रूप से टेस्टिंग कर रही है और लगभग दो सालों बाद यह कंपनी का नया मोटरसाइकिल लॉन्च होगा। यह नई बाइक संभवतः इस फेस्टिव सीजन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होने लगेगी।

हाल ही में लीक हुए एक जानकारी के मुताबिक नई थंडरबर्ड सीरीज को रिप्लेस करने जा रही इस बाइक की कीमत 1.68 लाख से रुपए से लेकर 1.83 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच होगी और इसे 7 पेंट स्कीम और तीन वेरिएंट में पेश किया जाएगा। बाइक के वेरिएंट में फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा शामिल होगी।

बताया जा रहा है कि अलग-अलग वेरिएंट की अलग-अलग पहचान होगी और स्टाइल भी अलग होंगे, जबकि इंजन एक ही होगा। फायरबॉल बेस वर्जन प्रतीत होता है और इसकी कीमत लगभग 1.68 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए से शुरू हो सकती है। इस वेरिएंट को फायरबॉल येलो और फायरबॉल रेड के दो कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा।

royal-enfield-meteor-350

प्रीमियम क्रोम बिट्स और 3 डी बैज नहीं होने के बावजूद इसे ट्रिपर नेविगेशन के साथ पेश किया जाएगा। कहा जा रहा है कि यह ब्लूटूथ इनेबल कलर्ड जीपीएस टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम है और यह टीवीएस रेंज में भी देखा जा सकता है। ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम तीनों वेरिएंट के साथ होगा, जबकि बॉडीवर्क, कॉन्ट्रास्ट कलर में फ्यूल टैंक, डीज़ल के साथ बॉडी ग्राफिक्स, मशीन्ड कूलिंग फिन, ब्लैक पेंटेड इंजन और कलर्ड व्हील रिम भी पैकेज का हिस्सा होगा।

इसी तरह स्टेलर वेरिएंट को स्टेलर रेड मेटैलिक, स्टेलर ब्लैक मैट, स्टेलर ब्लू मेटैलिक शेड्स में बैक रेस्ट और क्रोमेड आउटबार, ईएफआई कवर और एग्जॉस्ट सिस्टम जैसे इक्वीपमेंट के साथ बेचा जाएगा। स्टेलर की अन्य विशेषताओं में बॉडी कलर के पार्ट और अपमार्केट बैज शामिल हैं, जबकि उम्मीद है कि सुपरनोवा वेरिएंट सबसे ज्यादा प्रीमियम बिट्स होगा।

royal-enfield-meteor-350-1

सुपरनोवा फायरबॉल एडिशन की तुलना में 15,000 अधिक महंगी हो सकती है और इसे ड्यूल टोन ब्राउन और ब्लैक कलर के साथ लाइट ब्लू और ब्लैक कलर में पेश किया जाएगा। सुपरनोवा में स्टेलर के सभी फीचर्स होने के साथ-साथ मशीनी व्हील, प्रीमियम सीट फिनिश, क्रोम टर्न सिग्नल और एक लंबी विंडस्क्रीन होगी।

नई Royal Enfield Meteor 350 को एक नए प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जा रहा है और इसे संभवतः ओवर हेड कैम सेटअप के साथ ज्यादा अपग्रेड एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन प्राप्त होगा। 5 स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा यह इंजन ज्यादा पावर और टॉर्क उत्पन्न करने में मदद कर सकता है।