जनवरी 2022 में रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 की बिक्री में हुई 66 फीसदी की वृद्धि

Meteor 350

जनवरी 2022 में मीटिओर 350 की 8,450 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि के 5,073 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 66.77 फीसदी की वृद्धि है

रॉयल एनफील्ड ने जनवरी 2022 में अपनी बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है। कंपनी ने पिछले महीने भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 49,726 यूनिट की बिक्री की है, जो कि जनवरी 2021 में बेची गई 64,372 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर करीब 22 फीसदी की गिरावट है। वहीं दिसंबर 2021 में भी रॉयल एनफील्ड की कुल मिलाकर 65,194 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि मासिक आधार पर भी 23.73 फीसदी की गिरावट है।

वहीं रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने मीटिओर 350 की घरेलू बाजार में कुल मिलाकर 8,450 यूनिट की बिक्री की है, जो कि जनवरी 2021 में बेची गई 5,073 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 66.77 फीसदी की वृद्धि रही। इसके साथ ही मीटिओर जनवरी 2022 में कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही है।

हालाँकि दिसंबर 2021 में मीटिओर 350 की 10,977 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि मासिक आधार पर 22.93 फीसदी की गिरावट है। वहीं एक्सपोर्ट की बात करें तो जनवरी 2022 में रॉयल एनफील्ड ने मीटिओर 350 की 2,304 यूनिट को विदेशी बाजारों में भेजा है, जो कि जनवरी 2021 में निर्यात की गई 184 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 1152.17 फीसदी की भारी वृद्धि है।Meteor 350-2भारत में खरीददारों के लिए मीटिओर 350 फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा के साथ तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। रॉयल एनफील्ड ने फायरबाल की कीमत 2,26,981 रूपए (ऑन-रोड), स्टेलर की कीमत 2,33,602 रुपए (ऑन-रोड) और सुपरनोवा की कीमत 2,44,641 रुपए (ऑन-रोड) नई दिल्ली है। फीचर्स के रूप में इसे सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम, LED टेल लैंप आदि मिलते हैं।

रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 को पावर देने के लिए 349 सीसी, एयर-ऑयल कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है, जो कि 6100 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी की पावर और 4000 आरपीएम पर 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। इंजन को 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।royal enfield meteor 350-3रॉयल एनफील्ड द्वारा वर्तमान में विकसित की जा रही मोटरसाइकिलों में एक नई 650cc क्रूजर (सुपर मीटिओर 650), 650cc रोडस्टर (क्लासिक 650), 450cc एडवेंचर मोटरसाइकिल (हिमालयन 450), और एक नई 350cc रोडस्टर (हंटर 350), स्क्रैम 411 शामिल है। इसके अलावा निर्माता की कुछ वर्षों में कुछ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को भी भारतीय बाजार में पेश करने की योजना है।