दिसंबर 2021 में रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 की बिक्री में हुई 28 फीसदी की वृद्धि

royal enfield meteor 350-3

दिसंबर 2021 में मीटिओर 350 की 10,977 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि दिसंबर 2020 में बेचीं गई 8,569 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 28.10 प्रतिशत की वृद्धि है

भारतीय बाजार में 350 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट एक प्रमुख स्पेस रहा है और इसने उद्योग की बिक्री को नए सिरे से निर्धारित किया है। इस सेगमेंट में भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350, रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा 350 और होंडा सीबी350 मोटरसाइकिलों की बिक्री की जाती है।

दिसंबर 2021 में देश में 350 सीसी सेगमेंट की बिक्री की बात करें तो सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति की कमी के बीच लगभग सभी निर्माता उत्पादन की कमी के दौर से जूझ रहे थे। दिसंबर 2021 में 350 सीसी सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 ही ऐसी बाइक रही, जिसने अपनी बिक्री में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है। पिछले महीने भारतीय बाजार में मीटिओर 350 की 10,977 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 8,569 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 28.10 प्रतिशत की वृद्धि है।

मीटिओर 350 की नवंबर 2021 में 6,775 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह इस बाइक की बिक्री में मासिक आधार पर भी 62.02 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। दिसंबर 2021 में रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 निर्यात के मामले में क्लासिक 350 के मुकाबले आगे रही। रॉयल एनफील्ड ने दिसंबर 2021 में मीटिओर 350 की 2,276 यूनिट को विदेशी बाजारों में निर्यात किया था, जो कि दिसंबर 2020 में भेजी गई 94 यूनिट के मुकाबले 2321.28 प्रतिशत की शानदार वृद्धि हैं।Meteor 350मोटरसाइकिल को एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जिसमें मानक के रूप में एक ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम दिया गया है। फ्रंट में बाइक को 19-इंच और रियर में 17-इंच का अलॉय व्हील्स दिया गया है, जो ट्यूबलेस टायर्स पर सवारी करता है। मोटरसाइकिल को ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 300 मिमी का डिस्क और रियर में 270 मिमी का डिस्क ब्रेक मिलता है, जो ड्यूल-चैनल एबीएस द्वारा सहायता प्राप्त करता है।

इसमें एलईडी हेडलैंप्स के साथ साथ काफी एक्सेसरीज़ भी मिलती हैं और यह मोटरसाइकिल 349 सीसी, एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो 20.4 पीएस की पावर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को 5-स्पीड सीक्वेंशियल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।Royal Enfield Meteor 350रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में अपनी मोटरसाइकिलों की कीमतों में वृद्धि की है। कंपनी ने मीटिओर 350 की कीमतों में 3,323 रूपए तक की वृद्धि की है। इस तरह अब मीटिओर 350 की कीमत फायरबाल के लिए 2,01,620 रूपए, स्टेलर के लिए 2,07,700 रुपए और सुपरनोवा के लिए 2,19,674 रुपए (एक्स-शोरूम) है।