नवंबर 2020 में रॉयल एनफील्ड Meteor 350 की बिक्री 7,000 यूनिट के पार

Meteor 350

रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 को भारत में पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था और इसे खरीददारों का बेहतर फीडबैक मिल रहा है

रेट्रो बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने भारत में 6 नवंबर को अपनी नई बाइक रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 (Royal Enfield Meteor 350) को लॉन्च किया था। लॉन्च के बाद से ही यह बाइक न केवल लोगों की बेहतर प्रतिक्रिया प्राप्त करने में सफल रही है बल्कि इसे खरीददारो का भी खूब प्यार मिल रहा है।

भारत में नई रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 की बिक्री भी काफी शानदार बनकर उभरी है और कंपनी पहले महीने में ही इस बाइक की 7,031 यूनिट बेचने में सफल रही है। इसके पहले कंपनी को दो सप्ताह के अंदर ही बाइक के लिए 8,000 से ज्यादा यूनिट की बुकिंग प्राप्त हो चुकी थी।

देश में नवंबर 2020 में रॉयल एनफील्ड की बिक्री की बात करें तो सबसे ज्यादा सेल्स रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) की हुई है। कंपनी ने पिछले महीने इस मोटरसाइकिल की 39,391 यूनिट की बिक्री की है, जबकि दूसरे नम्बर पर बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) रही जिसकी 6,513 यूनिट की बिक्री हुई।

इसके अलावा कंपनी ने इलेक्ट्रा 350 (Royal Enfield Electra 350) की 3,490 यूनिट बेची, जबकि रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 की 7,031 यूनिट बेची गई है। इस तरह स्पष्ट है कि मीटिओर को न केवल अच्छा फीडबैक मिला है, बल्कि यह कंपनी की लाइनअप की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक भी बन गई है।

नई मीटिओर ने कंपनी की सालाना बिक्री को 7.49 प्रतिशत बढ़ाने मे भी मदद भी की है, क्योंकि नवंबर 2020 में रॉयल एनफील्ड ने जहाँ 56,425 यूनिट की बिक्री की है, वहीं पिछले साल यानि नवंबर 2019 में इसकी 52,494 यूनिट बेची गई थी। कंपनी नई मीटिओर को यूरोप, इटली और यूके जैसे देशों में भी लॉन्च कर दिया है, जबकि कुछ दिन पहले ही इसे थाईलैंड में भी उतारा गया है।

पावर देने के लिए नई मीटिओर 350 को 349 सीसी इंजन मिला है, जो कि 20.2 बीएचपी की पॉवर और 27 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है। इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जबकि इसे टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन भी दिया गया है। कंपनी ने इसे इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से भी लैस किया है, जो कि माइलेज बढ़ाने में मदद करता है।

बता दें कि कंपनी ने भारत में नई मीटिओर को फायरबाल, स्टेलर, सुपरनोवा के साथ तीन वेरिएंट में पेश किया है, जिनकी कीमत 1.75 लाख रूपए, 1.81 लाख रूपए और 1.91 लाख रूपए है। इसे एक नए J प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है। फीचर्स के रूप में इसे यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिल रही है।