जनवरी 2021 में Royal Enfield Meteor 350 की बिक्री 5,000 यूनिट के पार

Meteor 350

रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 को पिछले साल के अंत में लॉन्च किया गया था और यह कंपनी के लिए अच्छी बिक्री दर्ज कर रही है

भारत में 350 सीसी सेगमेंट की मोटरसाइकिल की बिक्री में लगातार वृद्धि हो रही है और जनवरी 2021 में भी इस सेगमेंट में 18.18 फीसदी की वृद्धि सालाना आधार पर देखी गई है। जनवरी 2021 में कुल मिलाकर 66,489 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल जनवरी 2020 में 56,262 यूनिट की बिक्री हुई थी।

इसी तरह दिसंबर 2020 में बेची गई 63,424 यूनिट के मुकाबले भी मासिक आधार पर यह 4.88 फीसदी की सकारात्मक बिक्री है। हम जनवरी 2021 में अकेले रॉयल एनफील्ड मीटिओर350 (Royal Enfield Meteor 350) की बिक्री की बात करें तो इसकी 5,073 यूनिट बेचीं गई, जो कि एक अच्छा आंकड़ा है।

देश में जनवरी 2021 में रॉयल एनफील्ड की बिक्री की बात करें तो सबसे ज्यादा सेल्स रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) की हुई है। कंपनी ने पिछले महीने इस मोटरसाइकिल की 40,872 यूनिट की बिक्री की है, जबकि दूसरे नम्बर पर बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) रही जिसकी 11,570 यूनिट की बिक्री हुई है।

Royal Enfield Meteor 350

हालांकि दिसंबर 2020 में मीटिओर 350 की बिक्री की तुलना की जाए तो यह 40 फीसदी की गिरावट है। कंपनी ने दिसंबर 2020 में इस मोटरसाइकिल की 8,569 यूनिट की बिक्री की थी। मीटिओर ने जनवरी 2021 में रॉयल एनफील्ड की बिक्री में कुल मिलाकर 7 फीसदी का योगदान दिया है। इस तरह मीटिओर की बिक्री में मासिक आधार पर गिरावट दर्ज की गई है।

बता दें कि खरीददारों के लिए रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 फायरबाल, स्टेलर और सुपरनोवा के साथ तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 1.79 लाख, 1.84 लाख और 1.94 लाख रूपए है, जबकि पावर देने के लिए इसे 349 सीसी इंजन मिला है, जो कि 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है। इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

RE Meteor 350

मीटिओर 350 को टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन भी दिया गया है। कंपनी ने इसे इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से भी लैस किया है, जो कि माइलेज बढ़ाने में मदद करता है। इसे एक नए J प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है और फीचर्स के रूप में इसे यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है।