रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 की कीमतें एक साल में करीब 25,000 रूपए तक बढ़ी

Meteor 350

भारत में रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 को 6 नवंबर 2020 को नए J प्लेटफार्म और 349 सीसी, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन के साथ लॉन्च किया गया था, जिसकी शुरूआती कीमत 1.75 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए थी

रॉयल एनफील्ड ने पिछले साल फेस्टिव सीजन में भारत में अपनी ब्रांड न्यू मीटिओर 350 मोटरसाइकिल को लॉन्च किया था। इस नई बाइक ने भारत में ब्रांड के थंडरबर्ड मोटरसाइकिल की जगह ली है और वास्तव में रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन (इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंट 650) के बाद यह कंपनी की सबसे बड़ी लॉन्च थी, जिसने लोगों के साथ-साथ मीडिया का भी ध्यान आकर्षित किया था।

रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 को खरीददारों का प्यार इसकी लॉन्च के बाद से ही मिला है और यह क्लासिक 350 के बाद ब्रांड की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनकर उभरी है। इसके नए इंजन, नए प्लेटफार्म (J प्लेटफार्म), आरामदाय एर्गोनामिक्स, स्मूथ ड्राइविंग और बेहद ही दमदार फीचर्स ने इसे लोकप्रिय बनाने में मदद की है, जिसके कारण इसे भारत में एक नई पहचान भी मिली है।

वर्तमान में मीटिओर 350 खरीददारों के लिए फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा के साथ तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 2020 में लॉन्च के वक्त क्रमशः 1,75,817 रूपए, 1,81,326 रूपए और 1,90,536 रूपए (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) रखी गई थी। हालांकि किसी प्रोडक्ट की मांग बढ़ने के साथ उसकी कीमतों में भी वृद्धि होती है और मीटिओर 350 की सूरत इससे अलग नहीं रही।Meteor 350-2वास्तव में मीटिओर 350 की कीमतों में इसकी लॉन्च के बाद से अब तक करीब 25,000 रूपए तक वृद्धि हुई है, जो कि हैरान करने वाला है। कीमतों में वृद्धि के बाद मीटिओर 350 अब खरीददारों के लिए क्रमशः 1.99 लाख रुपए, 2.05 लाख रुपए और 2.15 लाख (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) रूपए में उपलब्ध है। यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि मीटिओर 350 की कीमतों में इस साल 2021 में (अप्रैल, जुलाई, सितंबर) तीन बार वृद्धि हो चुकी है।

रॉयल एनफील्ड ने अप्रैल 2021 में मीटिओर 350 की कीमतों में करीब 10,000 रूपए तक की वृद्धि की थी, जबकि जुलाई 2021 में करीब 7,790 रूपए और सितंबर में 6,428 रूपए की वृद्धि की थी। वर्तमान में इस मोटरसाइकिल को फायरबॉल येलो, फायरबॉल रेड, स्टेलर ब्लू, स्टेलर रेड, स्टेलर ब्लैक, सुपरनोवा ब्राउन और सुपरनोवा ब्लू पेंट स्कीम में पेश किया जाता है।royal enfield meteor vs highness cb 3504मीटिओर 350 को पावर देने के लिए 349 सीसी, एयर-ऑयल कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है, जो कि 6100 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी की पावर और 4000 आरपीएम पर 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। यह इंजन 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वर्तमान में यह इंजन हाल ही में लॉन्च हुई नई जेनरेशन क्लासिक 350 भी साझा कर रही है।

बता दें कि रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में नई मोटरसाइकिलों को पेश करने की योजना पर कार्य कर रही है, जिसमें आने वाले महीनों में हिमायलन पर आधारित एक नई रोड-केंद्रित आरई स्क्रैम को लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और कुछ महीने पहले ही कंपनी ने स्क्रैम के लिए ट्रेडमार्क आवेदन भी दर्ज किया है। स्क्रैम को हिमालयन के समान ही इंजन प्राप्त होने की उम्मीद है, लेकिन इसका पावर आउटपुट अलग हो सकता है।