Royal Enfield Meteor 350 की पावर और टॉर्क फीगर्स हुई लीक

Royal Enfield Meteor 350 Spec and features-18

रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 में SOHC सेटअप के साथ 346 cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गय़ा है और यह 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क उत्पन करेगी

भारत में रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 (Royal Enfield Meteor 350) का इंतजार बडी बेसब्री से किया जा रहा है और इसे आगामी 22 सितम्बर को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यह बात हाल ही में लीक हुई एक जानकारी से पता चला है। इसके पहले भी इस बाइक का ब्रोशर लीक हुआ था, जिसमें इसके वेरिएंट की जानकारी मिली थी।

नई मीटिओर 350 भारत में थंडरबर्ड 350 और थंडरबर्ड 350 एक्स को रिप्लेस करेगी। यह बाइक एक नए 346 सीसी वाले सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन से लैस होने वाला पहला रॉयल एनफील्ड मॉडल होगा जो 20.2 बीएचपी की अधिकतम पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। नई क्लासिक 350 के मौजूदा 346 सीसी इंजन की तुलना में यह लगभग 0.4 बीएचपी अधिक उत्पादन करता है लेकिन टॉर्क 1 एनएम कम हो गया है।

SOHC (सिंगल ओवर हेड कैम) सेटअप के साथ, यह इंजन कथित तौर पर ईंधन किफायती होगा। नए इंजन को पहले की तरह पांच स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा लेकिन उम्मीद है कि शोधन स्तर में सुधार किया जाएगा।

Royal Enfield Meteor 350 Spec and features-12

इसके अलावा यह भी संकेत मिलता है कि नए ट्रांसमिशन में गियर शिफ्ट काफी स्मूथ होगा और कम घर्षण और ज्यादा उम्र के लिए कम लिंकेज और पार्ट के साथ क्लच बिल्कुल नया होगा। Meteor 350 J1D आर्किटेक्चर पर आधारित है, जो भविष्य की Royal Enfield मोटरसाइकिलों को दर्शाता है और लंबे समय तक इस्तेमाल की जाने वाली सिंगल डाउट्स यूनिट के विपरीत डबल क्रैडल फ्रेम पर है।

भारत में Meteor 350 को तीन वेरिएंट Fireball, Stellar और Supernova में पेश किया जाएगा, जिसके बेस वेरिएंट में क्रोम विवरण नहीं बल्कि सिंगल कलर का फ्यूल टैंक, ब्लैक आउट बॉडीवर्क, स्पोर्टी ग्राफिक्स और रंगीन रिम टेप होगा। स्टेलर में पिलियन बैकरेस्ट, क्रोम फिनिश हैंडलबार और अन्य पार्ट्स में बाडी कलर होंगे, जबकि सुपरनोवा वेरिएंट को अधिक अपमार्केट सीट, क्रोम आउट टर्न सिग्नल, थोड़ा लंबा विंडस्क्रीन, टू-टोन पेंट थीम, मशीन कट अलॉय व्हील मिलेगा।

Royal Enfield Meteor 350 Spec and features-11

इसके फीचर्स में ब्लूटूथ नेविगेशन सिस्टम, ट्विन-पॉड सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और यूएसबी चार्जर भी शामिल होंगे। फ्यूल टैंक की क्षमता 15 लीटर है और इसे सात कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा और इसकी कीमत 1.68 लाख रूपए से लेकर 1.85 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक हो सकती है।