Royal Enfield Meteor 350 की बुकिंग 8,000 यूनिट के हुई पार

Meteor 350

रॉयल एनफील्ड मीटिओर350 को कुछ ही दिनों में 8,000 से भी ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी है और कंपनी मांग को पूरा करने के लिए प्रोडक्शन कैपिसिटी को बढ़ाना चाहती है

घरेलू बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने हाल ही में भारत में अपनी नई बाइक रॉयल एनफील्ड मीटिओर350 (Royal Enfield Meteor 350) को लॉन्च किया है और प्रतीक्षा अवधि के साथ बुकिंग के आंकड़े भी 8,000 यूनिट के पार हो गई हैं। इससे स्पष्ट है कि मीटिओर 350को जबरदस्त फीडबैक मिल रहा है।

इसके पहले कंपनी ने अपने 650 ट्विंस को लॉन्च किया था। आपको जानकार हैरानी होगी कि मीटिओर350 को उससे भी ज्यादा प्रतिक्रिया मिल रही है। दरअसल इसके पीछे की वजह मीटिओर 350 का किफायती रेंज होना है। इस बाइक की कीमतें 1.75 लाख रुपये से शुरू होकर 1.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।

डीलरशिप के साथ पुष्टि करते हुए कहा है कि मीटिओर की बुकिंग संख्या 8,000 यूनिट के पार हो गई है। यह संख्या इस बाइक ने केवल 10 दिनों में प्राप्त की है, जबकि डीलर का मानना है कि आने वाले दिनों में इस संख्या में और भी इजाफा होगा।

बता दें कि मीटिओर350 के लिए 6 नवंबर को कीमतों की घोषणा के साथ आधिकारिक बुकिंग शुरू हो गई थी। इसके अलावा बाइक की वेटिंग लिस्ट भी प्रमुख मेट्रो शहरों में 1 महीने तक बढ़ गई है, जबकि पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार केवल 15 दिनों के वेटिंग पीरियड का अनुमान था।

ऐसे में अगर आप बाइक के लिए आज बुकिंग करते हैं, तो आपको सभी वेरिएंट के लिए एक महीने का इंतजार करना होगा। Meteor 350 को Stellar, Fireball और Supernova को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें फायरबॉल बेस-स्पेक वेरिएंट और सुपरनोवा टॉप-एंड वेरिएंट है। दोनों के बीच प्रमुख अंतर में अलग-अलग कलर ऑप्शन का है।

रॉयल एनफील्ड Meteor 350 में पावर देने के लिए 348cc का एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिला है जो 21 PS की पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क विकसित करता है। यह यूनिट 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसे एक नए प्लेटफार्म पर विकसित किया गया है, जिससे मोटरसाइकिल हल्की और फुर्तीली हो गई है। इसमें Google मैप्स एडेड नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ-इनेबल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।