Royal Enfield Meteor 350 को मिलेगा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन

Royal Enfield Meteor 350

आगामी थंडरबर्ड रिप्लेसमेंट में बहुत से प्रीमियम उपकरण, एक नए 350cc इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स शामिल होने की उम्मीद है

रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 (Royal Enfield Meteor 350) अब अपने लॉन्च के बहुत करीब है और यह रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के नए इंजन और नए प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जा रहा पोर्टफोलियो का सबसे नया एडिशन भी होगा। भारत में यह बाइक मूलतः थंडरबर्ड 350 और थंडरबर्ड एक्स 350 को रिप्लेस करेगी। इसे संभवतः अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है।

हाल ही में रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 एक बार फिर से तस्वीरों में नजर आई है, जिससे इसके कई फीचर्स का खुलासा हुआ है। डिजाइन अपग्रेड की बात करें तो मीटिओर में एक नया बॉडीवर्क है और गोल हेडलैम्प्स, टियरड्राप इंडिकेटर और चौड़े फेंडर मिले हैं। बाइक में ब्रूडिंग कैरेक्टर देखा जा सकता है, जिसमें इंजन, व्हील और एग्जास्ट पाइप को ब्लैक आउट पार्ट के साथ देखा जा सकता है।

मोटरसाइकिल में राइडर के आराम का पूरा ध्यान रखा गया है। यह मोटरसाइकिल लंबी दूरी के लिए एकदम सही लगती है और चौड़ी खुली सड़कों पर तेज गति से चल सकती है। Meteor 350 के प्रमुख फीचर्स में इंटीग्रेटेड LED DRLs, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और लंबे स्प्लिट ग्रैब रेल्स के साथ हैलोजन हेडलैम्प्स शामिल है। डिजिटल क्लस्टर ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्टफोन से कनेक्ट होगा और इसे टर्न बाय टर्न नेविगेशन भी मिलेगा।

Royal enfield meteor

अपडेट पार्ट्स में नए अलॉय व्हील और ब्रेक व क्लच लीवर शामिल हैं। फ्यूल टैंक डिजाइन को रिफ्रेश किया गया है और यह नए फ्यूल-फिलर कैप के साथ आता है। मौजूदा रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों की तुलना में इसकी साइड प्रोफाइल भी अलग है। राइडर्स को आरामदायक और सुरक्षित बनाने के लिए रॉयल एनफ़ील्ड 350 के साथ कई अन्य सहायक उपकरणों की एक सीरीज पेश की जाएगी।

मीटिओर 350 को पावर देने के लिए नए जेनरेशन का यूसीई 350 एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन होगा जिसे OHC (ओवर हेड कैम) मिला है। यह यूनिट 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आ सकती है और इस नए इंजन को प्राप्त करने वाली मीटिओर पहली बाइक होगी। नए इंजन में ज्यादा पावर प्रोडक्शन की भी उम्मीद है।

RE Meteor instrument cluster

मौजूदा बीएस 6 यूसीई 350 इंजन 346 सीसी सिंगल सिलेंडर, एफआई इंजन है जो अधिकतम 20 बीएचपी का पावर और 28 एनएम का अधिकतम टॉर्क देता है। इसमें एक आर्कटिक टेपेट वाल्व सिस्टम शामिल है। बाइक में एक और महत्वपूर्ण बदलाव नया मॉड्यूलर J प्लेटफॉर्म है, जो कि बाइक के कंपन को कम करेगा।

मोटरसाइकिल में दोनों हेड पर डिस्क ब्रेक होंगे और स्टैंडर्ड के रूप में ड्यूल चैनल ABS की पेशकश की जाएगी। इसमें एक लम्बी  विंडस्क्रीन, ब्रॉड फ़ुटपेग, पैनियर माउंट और क्रैश गार्ड भी शामिल होगा। इस बाइक का मुकाबला बजाज डोमिनार 400 और जावा आदि से होगा और कीमत 1.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब होने की उम्मीद है।