भारत में रॉयल एनफील्ड 2022-23 में लॉन्च कर सकती है इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

Royal-Enfield-Electric-Motorcycle-Rendering

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन सगेमेंट में बढ़ते जा रहे संभावित चलन को ध्यान में रखते हुए रॉयल एनफील्ड 2022-23 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर सकती है

यह कोई रहस्य नहीं है कि रॉयल एनफील्ड भारत के लिए कई नई मोटरसाइकिलों की सीरीज पर कार्य कर रही है, जिसमें सबसे पहले नई जेनरेशन क्लासिक 350 को लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद भारत में हंटर 350 और 650 सीसी क्रूजर मोटरसाइकिल भी पाइपलाइन में हैं। यह सभी मॉडल आने वाले महीनों में भारत की सड़कों पर होंगी और इनके जरिए कंपनी अपनी पेशकश को और भी आकर्षक बनाने का प्रयास करेगी।

चूंकि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को परिवहन का भविष्य माना जा रहा है और कई कार व दोपहिया निर्माता कंपनियों ने इस सेगमेंट में कार्य करना शुरू कर दिया है। भारत सरकार ने हाल ही में अपने फेम-2 प़ॉलिसी में बदलाव करके निर्माताओं को बढ़ावा देने का कार्य किया है, वहीं विभिन्न राज्य सरकारें अपने ईवी पॉलिसी के जरिए खरीददारों को भी राहत देने कार्य कर रही हैं।

ऐसे में भारत की दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड भी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की पेशकश करेगी। इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। हाल ही में रॉयल एनफील्ड के मैनेजिंग डाइरेक्टर सिद्धार्थ लाल ने 2020-21 की अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा है कि ईवी सेगमेंट तेजी से दुनिया भर में बढ़ रहा और कंपनी भविष्य में ईवी उत्पादों को विकसित करने पर कार्य कर रही है।Royal Enfield Bullet Photon Electric 1सिद्धार्थ लाल ने कहा है कि हम भविष्य में बन रही संभावनाओं पर नजर रखते हुए ईवी उत्पादों को विकसित करने पर रणनीतिक रूप से काम कर रहे हैं। कंपनी के पास अपना एक मजबूत ब्रांड और बड़ा वितरण नेटवर्क है, जिसकी मदद से कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में अपनी क्षमताओं का लाभ उठा सकती है और हम ग्लोबल बाज़ारों के लिए भी प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहनों की एक पूरी रेंज को विकसित करने का अध्ययन कर रहे हैं।

इसके अलावा रॉयल एनफील्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद दसारी ने भी पहले खुलासा किया था कि कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक का प्रोटोटाइप तैयार किया है, जिसे ब्रांड के यूके स्थित आरएंडडी सेंटर ने तैय़ार किया है। यह आगामी रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी के एक नए इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो कि कंपनी के कुछ नए कनेक्टिविटी फीचर्स से भी लैस हो सकती है।

हालांकि अभी रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में कोई विवरण सामने नहीं आया है और न ही इसके स्पेसिफिकेशन का पता चला है, लेकिन अनुमान है कि इसके कॉन्सेप्ट वर्जन को 2021 EICMA मोटर शो में प्रदर्शित किया जा सकता है, जबकि भारत में इसे साल 2022 या 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।