रॉयल एनफील्ड द्वारा हिमालयन 450 के लॉन्च से पहले आने वाले महीनों में नई पीढ़ी की बुलेट 350 को लाने की उम्मीद है
उम्मीद है कि इस कैलेंडर वर्ष के दौरान रॉयल एनफील्ड 3 नए मॉडल लाएगी। चेन्नई स्थित निर्माता ने 2020 से हर साल एक नई 350 सीसी मोटरसाइकिल लॉन्च की है। अपने इस लेख में हम इस साल कंपनी द्वारा संभावित रूप से पेश की जानें वाली बाइक के बारे में बात करने वाले हैं। हमारी सूची में नई जनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 से लेकर रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 जैसे मॉडल शामिल हैं।
1. नई जेनेरशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350
नई पीढ़ी की बुलेट 350 को आने वाले महीनों में पेश किया जा सकता है और इसे बहुत सारे अपडेट मिलने के आसार हैं। नई बुलेट 350 में UHC 346 cc यूनिट की जगह नया 349 cc एयर और ऑयल-कूल्ड OHC इंजन मिल सकता है। इसमें J सीरीज इंजन से लैस क्लासिक 350 के साथ कई समानताएं होंगी। पावरट्रेन की शक्ति के बारे में बात करें तो ये 6,100 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट और 4,000 आरपीएम पर 27 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है।
इसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। नई पीढ़ी की बुलेट 350 की कीमत हंटर 350 के करीब हो सकती है। यह रेट्रो बाइक निर्माता की एंट्री-लेवल पेशकश बनी रह सकती है। 2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 मोटरसाइकिल हंटर, क्लासिक और मिटिओर जैसे सिब्लिंग्स में पाए जाने वाले ट्विन क्रैडल चेसिस पर ही आधारित हो सकती है।
2. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450
यह एक बिल्कुल नई एडवेंचर मोटरसाइकिल है, जिसे मौजूदा हिमालयन 411 के ऊपर रखा जाएगा। इसे सड़कों पर टेस्ट करते हुए कई बार देखा गया है। हिमालयन 450 को इस कैलेंडर वर्ष की दूसरी छमाही में पेश किए जाने की उम्मीद है। मार्केट में उतरने के बाद यह सीधे KTM 390 एडवेंचर को टक्कर देगी। कीमत की बात करें तो हिमालयन 450 करीब 2.8 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम पर उपलब्ध हो सकती। इसका 450 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन 40 बीएचपी की अधिकतम पावर प्रदान करने में सक्षम होगा।
3. रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650
मौजूदा समय में रॉयल एनफील्ड के पास एक स्क्रैम्बलर, एक एडवेंचर और एक फेयर्ड GT 650 सहित 650 cc इंजन के साथ कई मोटरसाइकिल हैं। उम्मीद है कि शॉटगन 650 इस साल के अंत में EICMA 2023 शो में प्रोडक्शन-स्पेक SG650 की वैश्विक शुरुआत की मेजबानी करेगी। इसमें सुपर मीटिओर जैसा ही 648 सीसी समानांतर ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलेगा।