रॉयल एनफील्ड भारत के लिए 3 स्क्रैम्बलर कर रही है तैयार, यहाँ जानें डिटेल्स

custom-Royal-Enfield-650-scrambler-1

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 मौजूदा हिमालयन 411 और स्क्रैम 411 में पाए जाने वाले 411 सीसी इंजन से प्राप्त 440 सीसी एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन से लैस होगी

रॉयल एनफील्ड भारतीय और ग्लोबल मार्केट के लिए अलग-अलग सेगमेंट में तीन स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिलों पर काम कर रही है। इससे पहले, स्क्रैम्बलर के 450 सीसी वेरिएंट और 650 सीसी फ्लैगशिप स्क्रैम्बलर को परीक्षण के दौरान देखा गया था और निकट भविष्य में इनके डेब्यू होने की उम्मीद है। कथित तौर पर इनके पहले एक एंट्री-लेवल स्क्रैम्बलर को पेश किया जाएगा।

घरेलू निर्माता पहले से ही स्क्रैम 411 की बिक्री करती है और ये मौजूदा हिमालयन 411 का एक छोटा वेरिएंट है। इंटरनेट पर सामने आई एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, रॉयल एनफील्ड के पास एक स्पेस में एक 440 सीसी स्क्रैम्बलर-स्टाइल वाली मोटरसाइकिल है, जबकि इसकी आगामी 450 सीसी रेंज का काफी इंतजार किया जा रहा है और नई 440 सीसी रेंज भी मायने रखेगी।

इसे एक स्क्रैम्बलर द्वारा अधिक किफायती तरीके से पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आगामी मॉडल को स्क्रैम 440 नाम दिया जाएगा। साथ ही ये एयर और ऑयल-कूल्ड 440 सीसी इंजन से लैस होगी, जो 411 सीसी इंजन से लिया जाएगा। इस प्रकार, हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसके पावर और टॉर्क के आंकड़े 450 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन से कम होंगे।

Royal-Enfield-Scrambler-650-Spied-2.jpg

आगामी रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 कंपनी की 450 सीसी सीरीज में पहली पेशकश बन जाएगी और ये लगभग 40 बीएचपी की अधिकतम पावर का उत्पादन करेगी। वहीं हिमालयन 411 और स्क्रैम 411 का इंजन 6,500 आरपीएम पर 24.3 एचपी की पावर और 4,000 से 4,500 आरपीएम पर 32 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करता है।

स्क्रैम 440, स्क्रैम 411 की जगह ले सकती है, लेकिन अभी तक इसका कोई आधिकारिक विवरण सामने नहीं आया है। इसे अगले एक साल के अंदर स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पेश किया जाएगा और हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसकी कीमत अत्यधिक प्रतिस्पर्धात्मक होगी।

रॉयल एनफील्ड के पास लॉन्च होने का इंतजार कर रहीं मोटरसाइकिलों की एक लंबी सूची है, जिसमें हिमालयन 450, न्यू जेन बुलेट 350, सिंगल-सीटर क्लासिक 350 बॉबर, एसजी 650 कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन मॉडल और रोडस्टर 450 को पहले ही परीक्षण के दौरान देखा जा चुका है।