रॉयल एनफील्ड हंटर 450 अगले साल हो सकती है लॉन्च, ट्रायम्फ स्पीड 400 को देगी टक्कर

Royal-Enfield-Hunter-450-2
Pic Source: MCN

रॉयल एनफील्ड हंटर 450 में एक नया 450 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जो लगभग 40 बीएचपी की पावर उत्पन्न करेगा

रॉयल एनफील्ड भारत में अपनी नई पीढ़ी की बुलेट 350 और हिमालयन 450 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। दोहरे उद्देश्य वाली एडवेंचर टूरर चेन्नई स्थित निर्माता के लिए काफी महत्व रखती है, क्योंकि ये मोटरसाइकिल 450 सीसी रेंज से आने वाली पहली मोटरसाइकिल होगी। उम्मीद है कि घरेलू बाजार में इसकी कीमत करीब 2.6 लाख रुपये के आसपास होगी और ये रॉयल एनफील्ड के लिए कई मायनों में एक विशेष प्रस्तुति होगी।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के बाद अगले साल की शुरुआत में एक रेट्रो-स्टाइल रोडस्टर भी लॉन्च की जा सकती है। हाल ही में ट्रायम्फ ने भारत में स्पीड 400 को 2.33 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये की चौंकाने वाली कीमत पर लॉन्च किया था और हार्ले-डेविडसन ने भी X440 को पेश किया है। रॉयल एनफील्ड के नए प्रोडक्ट के साथ ही इस विशेष सेगमेंट में कंपटीशन निश्चित रूप से बढ़ जाएगा।

एक ओर ट्रायम्फ स्पीड 400 को पहले से ही इस सेगमेंट में एक बेंचमार्क माना जाता है, वहीं ये देखना दिलचस्प होगा कि रॉयल एनफील्ड अपने आगामी नियो-रेट्रो रोडस्टर के साथ क्या कमाल करती है। इस मोटरसाइकिल की कुछ तस्वीरें भारत के साथ-साथ विदेशों में भी कई बार देखी गई हैं। इसकी स्टाइलिंग मौजूदा हंटर 350 के अनुरूप हो सकती है।

Royal-Enfield-Hunter-450-Spied

यह स्पष्ट रूप से हंटर 350 से अधिक प्रीमियम होगी और इसमें चारों ओर एलईडी लाइटिंग होगी। वहीं सस्पेंशन ड्यूटी को अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर में ऑफसेट मोनोशॉक सस्पेंशन द्वारा नियंत्रित किया जाएगा। ब्रेकिंग के लिए, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक को दोहरे चैनल एबीएस सिस्टम द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी। अभी तक ये जानकारी सामने नहीं आई है कि इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और स्विचेबल एबीएस की सुविधा होगी या नहीं।

परफॉरमेंस की बात करें तो इसमें 450 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन का उपयोग किया जाएगा, जो हिमालयन 450 में पहली बार आएगा। ये लगभग 40 बीएचपी की अधिकतम पावर विकसित करेगी और इसे मानक के रूप में स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। इसे रॉयल एनफील्ड हंटर 450 नाम दिया जा सकता है।

उम्मीद है कि ये मोटरसाइकिल बिल्कुल नई चेसिस पर आधारित होगी। वहीं फीचर्स की बात करें तो इसके कुछ वेरिएंट में वायर-स्पोक व्हील या अलॉय व्हील, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्लीक फ्यूल टैंक, वाइड हैंडलबार सेटअप और मिडल-सेट फुटपेग भी शामिल होंगे।