भारत में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की बिक्री का आंकड़ा 50,000 यूनिट के पार

hunter 350

भारत में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को ग्राहकों द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और कंपनी अब तक इस मोटरसाइकिल की 50,000 यूनिट से अधिक की बिक्री कर चुकी है

रॉयल एनफील्ड ने अक्टूबर 2022 के महीने में कुल मिलाकर 76,528 यूनिट की बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान कंपनी ने 40,611 यूनिट की बिक्री की थी, जो सालाना आधार पर 88.4 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि है। घरेलू निर्माता के पास पोर्टफोलियो में क्लासिक 350 सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल है, जबकि हंटर 350 दूसरे स्थान पर रही है।

हंटर 350 ब्रांड द्वारा स्थानीय स्तर पर बेची जाने वाली दूसरी सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है और इसमें अधिक महंगी क्लासिक 350 के साथ कई समानताएं हैं जिनमें पावरट्रेन, चेसिस और कई अन्य यांत्रिक बिट्स शामिल हैं। रेट्रो-स्टाइल वाली मोटरसाइकिल ने अगस्त 2022 में अपनी स्थानीय शुरुआत की थी और पहले ही महीने में इसकी कुल 18,197 यूनिट की बिक्री हुई थी।

वहीं सितंबर 2022 के महीने में रॉयल एनफील्ड ने हंटर 350 की कुल 17,118 यूनिट की बिक्री की थी, जबकि पिछले महीने 15,445 यूनिट की बिक्री हुई है। इस तरह अब तक कुल 50,760 यूनिट की बिक्री हो चुकी है और हम उम्मीद करते हैं कि हंटर 350 अपना दूसरा स्थान बनाए रखेगी या कई कारणों से निकट भविष्य में और बेहतर हो जाएगी।

Royal Enfield Hunter 350

हंटर 350 रॉयल एनफील्ड द्वारा भारत और विश्व स्तर पर पेश की जाने वाली सबसे हल्की मोटरसाइकिल है और इसकी शुरुआती कीमत 1.50 लाख (एक्स-शोरूम) है। यह एंट्री-लेवल रेट्रो, मेट्रो और मेट्रो रिबेल वेरिएंट्स में अलग-अलग कलर स्कीम में उपलब्ध है। रेट्रो की कीमत 1,49,900 रूपए, जबकि मेट्रो वेरिएंट की कीमत 1,63,900 रूपए और मेट्रो रिबेल वेरिएंट की कीमत 1,68,900 रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को पावर देने के लिए 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड SOHC फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 20.2 बीएचपी की अधिकतम पावर आउटपुट और 27 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है। पावरट्रेन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। रेट्रो वेरिएंट को छोड़कर अन्य संस्करण काले अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर से लैस हैं।

Royal Enfield Hunter 350हंटर 350 की सफलता के बाद रॉयल एनफील्ड को अगले साल भारत में नई पीढ़ी की बुलेट 350 लाने की उम्मीद है। अपने लॉन्च से पहले रॉयल एनफील्ड जनवरी 2023 में सुपर मीटिओर 650 के रूप अपनी प्रमुख क्रूजर पेश करेगी। इसने इस महीने की शुरुआत में इटली में अपनी वैश्विक शुरुआत की और कुछ दिनों पहले गोवा में इसकी स्थानीय शुरुआत हुई है।