रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की जानकारी हुई लीक, बुलेट 350 से हो सकती है सस्ती

royal-enfield-hunter-350.jpg

Pic Source: Powerdrift

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को 349 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा और यह मीटिओर 350 और नई क्लासिक 350 की तरह J-सीरीज़ आर्किटेक्चर पर आधारित होगी

रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में एक नई 350 सीसी रोडस्टर मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। खबरों की मानें तो इस बाइक को हंटर 350 नाम दिया जाएगा। इस बाइक को कई मौकों पर भारत में रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसके अगले महीने तक भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है।

हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट की मानें तो रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जहाँ बेस वैरिएंट में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक होगा, वहीं टॉप वेरिएंट के दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे। इसके अलावा पहला वेरिएंट सिंगल-चैनल ABS के साथ आएगा, जबकि दूसरा डुअल-चैनल ABS से लैस होगा।

फीचर्स के रूप में इसे ट्रिपर नेविगेशन के साथ एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने की संभावना है, जो एक वैकल्पिक एक्सेसरी के रूप में उपलब्ध होगा। इस बाइक में रॉयल एनफील्ड के अन्य मॉडलों की तरह रेट्रो डिजाइन होगा, जो काफी मॉडर्न भी होगा। इसके प्रमुख हाइलाइट्स में गोल हेडलैंप, टियरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक आदि होगा।

इसके अलावा यह गोल एलईडी टेल लाइट, स्प्लिट पिलियन ग्रैब रेल, छोटा साइड-स्लंग एग्जॉस्ट मफलर और छोटे रियर सेक्शन से लैस होगी, जबकि इसमें एक चौड़ा रियर फेंडर है, जिसमें एलईडी टेललाइट और सर्कुलर इंडिकेटर्स हैं। हंटर 350 में एक लंबी, थोड़ी स्कूप वाली सिंगल-पीस सीट, कम रियर-बायस्ड फुटपेग और थोड़ा आक्रामक फ्लैट हैंडलबार भी है जो आरामदायक एर्गोनॉमिक्स प्रदान करता है।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को मीटिओर 350 और नई क्लासिक 350 की तरह ब्रांड के नए J-सीरीज़ आर्किटेक्चर पर विकसित किया गया है और यह डुअल-क्रैडल फ्रेम पर आधारित होगी। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में इसमें 41 मिमी का टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया जाएगा।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को पावर देने के लिए 349 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जो कि 20.2 बीएचपी की पावर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इस यूनिट को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। हंटर रॉयल एनफील्ड की अन्य 350 सीसी मोटरसाइकिलों की तुलना में हल्की होगी, जिसके परिणामस्वरूप वजन अनुपात में बेहतर शक्ति होगी।

भारत में लॉन्च होने पर रॉयल एनफील्ड हंटर 350 ब्रांड के पोर्टफोलियो में बुलेट 350 से नीचे होगी और यह बिक्री के लिए उपलब्ध रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल हो सकती है। इसकी कीमत 1.30 लाख रुपये से शुरू होकर 1.40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है। कंपनी इस साल देश में बुलेट 350 के नए जेनरेशन को भी लॉन्च कर सकती है।