
सिंतबर 2022 में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 कुल मिलाकर 17,118 यूनिट की बिक्री के साथ होंडा CB350 को बड़े अंतर से मात देने में कामयाब रही है
भारत की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अगस्त के महीने में हंटर 350 को लॉन्च किया था, जो कि भारत में कंपनी की सबसे सस्ती और एंट्री-लेवल मॉडल है। हालाँकि कंपनी के पोर्टफोलियो में क्लासिक 350 अभी भी टॉप सेलिंग मॉडल बनी हुई है, लेकिन हंटर 350 ने भी अपने बड़े भाई को चुनौती देना शुरू कर दिया है।
दरअसल रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की सितंबर 2022 में कुल मिलाकर 27,571 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सितंबर 2021 में बेची गई 13,820 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 100 फीसदी की वृद्धि है। वहीं रॉयल एनफील्ड हंटर 350 भी अपनी बिक्री के अच्छे आंकड़े दर्ज करने में कामयाब हुई है और कंपनी ने पिछले महीने इसकी कुल 17,118 यूनिट की बिक्री की है।
हालाँकि हंटर की यह बिक्री मासिक आधार पर कुछ कम है, क्योंकि अगस्त 2022 के पहले ही महीने में इसकी कुल मिलाकर 18,197 यूनिट की बिक्री हुई थी। दिलचस्प बात यह है कि यह संख्या अगस्त 2022 में बेची गई क्लासिक 350 की संख्या से कुछ ही यूनिट कम थी। अगस्त 2022 में क्लासिक की कुल मिलाकर 18,993 यूनिट की बिक्री हुई थी।
वहीं हंटर 350 व क्लासिक 350 के प्रमुख प्रतिद्वंदी की बात करें तो दोनों ही मोटरसाइकिलें होंडा सीबी350 से काफी आगे रही हैं। होंडा ने सिंतबर 2022 में होंडा H’ness CB350 और CB350 RS की कुल मिलाकर 3,980 यूनिट की बिक्री की है।
जो कि सितंबर 2021 में बेची गई 2,995 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 32.89 यूनिट की वृद्धि है। हंटर 350 की सफलता का एक मुख्य कारण इसकी अच्छी सवारी गुणवत्ता है और वर्तमान में उपलब्ध सबसे हल्की रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल होने के कारण इसमें अच्छी कॉर्नरिंग विशेषताएँ भी हैं।
हंटर 350 को नवीनतम क्लासिक 350 और मीटिओर 350 के समान ट्विन क्रैडल चेसिस द्वारा रेखांकित किया गया है। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमत 1.49 लाख रुपए से शुरू होती है, वहीं होंडा सीबी350 के DLX वर्जन की कीमत 2 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। दूसरा कारण भारत में CB350 के साथ-साथ CB350RS को रिटेल करने वाले होंडा बिगविंग शोरूम की तुलना में रॉयल एनफील्ड के विशाल डीलर और सर्विस नेटवर्क की पेशकश करना भी है।
हंटर 350 को पावर देने के लिए एक नया 349 सीसी फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल-सिलेंडर 4-स्ट्रोक इंजन मिलता है, जो 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं होंडा सीबी350 को पावर देने के लिए 348 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल, 4-स्ट्रोक, OHC इंजन दिया गया है, जो कि 5,500 आरपीएम पर 20.8 बीएचपी की पावर और 3,000 आरपीएम पर 30 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।