दिसंबर 2021 में रॉयल एनफील्ड हिमालयन की बिक्री में हुई 390 फीसदी की वृद्धि

royal enfield himalayn 2

दिसंबर 2021 में रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कुल मिलाकर 4,611 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सालाना आधार पर 390 फीसदी की वृद्धि है

दिसंबर 2021 में रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 65,194 यूनिट की बिक्री की है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई गई 65,492 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार 0.46 फीसदी की मामूली गिरावट है। बिक्री में इस मामूली गिरावट के बाद भी रॉयल एनफील्ड की कई ऐसी मोटरसाइकिलें रहीं, जिन्होंने अपनी बिक्री में वृद्धि दर्ज की है।

रॉयल एनफील्ड की जिन बाइक्स की बिक्री में वृद्धि दर्ज हुई है, उनमें मीटिओर 350, आरई 650 ट्विन्स और हिमालयन शामिल है। दिसंबर 2021 में हिमायलन की बिक्री की बात करें तो इसकी भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 4,611 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि दिसंबर 2020 में बेचीं गई 941 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 390 फीसदी की भारी वृद्धि है।

नवंबर 2021 में भी हिमालयन की कुल मिलाकर 3,310 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि मासिक आधार पर 39.31 फीसदी की वृद्धि है। इतना ही नहीं दिसंबर 2021 में हिमालय की निर्यात की बात करें तो यह 2,487 यूनिट के साथ रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा निर्यात होने वाली बाइक रही, जो कि दिसंबर 2020 में निर्यात की गई 1,207 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 106.5 फीसदी की वृद्धि है।इस तरह देखा जाए तो हिमालयन की घरेलू बिक्री के साथ-साथ निर्यात में भी शानदार वृद्धि दर्ज हुई है, जिसका श्रेय देश में एडवेंचर मोटरसाइकिलों की बढती लोकप्रियता को जाता है। कंपनी भारत में हिमायलन की लोकप्रियता को भुनाने के लिए इसके एक रोड वर्जन को भी फरवरी 2022 में लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसे स्क्रैम 411 का नाम दिया जा सकता है।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन को फीचर्स के रूप में राइडर के लिए फ्रंट फ्लाई स्क्रीन, नेविगेशन सिस्टम, मल्टी फंक्शन एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर, टेम्परेंचर इंडिकेटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर और डिजिटल कंपास है। कंपनी हिमालयन की कई सुविधाओं को आगामी स्क्रैम 411 के साथ भी पेश कर सकती है।रॉयल एनफील्ड हिमालयन को पावर देने के लिए 411 सीसी, सिंगल सिलिंडर ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 24.3 बीएचपी की पावर और 32 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। भारत में हिमालयन की कीमत 2,14,887 रुपए से लेकर 2,22,526 रुपए (एक्स-शोरूम) तक है।