सिंतबर 2021 में रॉयल एनफील्ड हिमायलन की बिक्री में हुई 184 फीसदी की वृद्धि

2021 Royal Enfield Himalyan-8

सितंबर 2021 में रॉयल एनफील्ड हिमालयन की 3,363 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सालाना आधार पर 184 फीसदी की वृद्धि है

सितंबर 2021 का महीना कार की तरह मोटरसाइकिल सेगमेंट के लिए भी खास नहीं रहा और विभिन्न कंपनियों ने अपनी बिक्री में काफी गिरावट देखी है, जिससे रॉयल एनफील्ड अलग नहीं रही। कंपनी ने पिछले महीने कुल मिलाकर 27,233 यूनिट वाहनों की बिक्री की है, जो कि सितंबर 2020 में बेची गई 55,910 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 51.3 फीसदी की गिरावट है।

सितंबर 2021 में रॉयल एनफील्ड ने भारत में क्लासिक 350 की 13,751 यूनिट की बिक्री है, जो कि ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही। इसी तरह मीटिओर 6,184 यूनिट की बिक्री के साथ ब्रांड की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनकर उभरी है, जबकि बुलेट 350 की सितंबर 2021 में 2,107 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं आरई इलेक्ट्रा 350 की 672 यूनिट की बिक्री हुई है।

देखा जाए तो रॉयल एनफील्ड की ऊपर दी गई सभी मोटरसाइकिलों की बिक्री में गिरावट दर्ज हुई है, लेकिन बात हिमायलन की बिक्री को लेकर की जाए तो यहाँ सूरत अलग रही। दरअसल कंपनी ने सिंतबर 2021 में हिमायलन की 3,363 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सिंतबर 2020 में बेची गई 1,278 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 184 फीसदी की वृद्धि है।2021 Royal enfield himalyan-15भारत में हिमायलन की बिक्री में वृद्धि का कारण इसका फरफार्मेंस ओरिएंटेड नेचर और शानदार प्रदर्शन है और देश में एडवेंचर मोटरसाइकिलों की बढ़ती लोकप्रियता के बीच हिमायलन की लोकप्रियता भी बढ़ रही है। वर्तमान में रॉयल एनफील्ड हिमायलन की कीमत 2.10 लाख रुपए से लेकर 2.18 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है। इसे फीचर्स के रूप में ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम आदि मिला है। यह बाइक बड़े विंडशिल्ड के साथ टैन कलर्ड सीट और एग्जॉस्ट पर ब्लैक हीट शिल्ड से लैस है।

सस्पेंशन के लिए फ्रंट में इसे टेलेस्कोपिक फॉर्क और रियर में मोनोशॉक दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए दोनों व्हील पर डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं और यह डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस है। हिमालयन बाइक 411 सीसी, सिंगल सिलिंडर ऑयल कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 24.3 बीएचपी की पावर और 32 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।2021 Royal enfield himalyan-13बता दें कि रॉयल एनफील्ड भारत में हिमायलन के स्क्रैम वर्जन को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जबकि साल 2024 तक इसके 650 सीसी वर्जन को भी पेश किया जा सकता है। खबरों की मानें तो इसे सुपर मीटिओर के नाम से पेश किया जाएगा, जो कि स्पोर्ट्स-टूरर और एक एडवेंचर-टूरर के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी। आगामी हिमालयन 650 कंपनी के 650 ट्विन यानि इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT650 में इस्तेमाल किए गए 649 सीसी, एयर/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन द्वारा संचालित हो सकती है।