नवंबर 2021 में रॉयल एनफील्ड हिमालयन की बिक्री में हुई 113 फीसदी की वृद्धि

2021 Royal Enfield Himalyan-8

नवंबर 2021 में रॉयल एनफील्ड हिमालयन की 3,310 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सालाना आधार 113.55 फीसदी की वृद्धि है

भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने यानि नवंबर 2021 में कुल मिलाकर 44,830 यूनिट की बिक्री की है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 59,084 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 24.12 प्रतिशत की गिरावट है। हालांकि रॉयल एनफील्ड ने अक्टूबर 2021 के महीने में 40,611 यूनिट की बिक्री थी, जो कि मासिक आधार पर 10.39 प्रतिशत की वृद्धि है।

इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल क्लासिक 350 और मीटिओर 350 की बिक्री में जहाँ गिरावट दर्ज हुई है, वहीं रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा 350, रॉयल एनफील्ड हिमालयन और रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स ने आश्चर्यजनक रूप से अपनी बिक्री में वृद्धि दर्ज की है।

निश्चित तौर पर पिछले महीने रॉयल एनफील्ड हिमालयन की मांग में बढ़ोतरी देखी गई है। कंपनी ने पिछले महीने इस एडवेंचर बाइक की 3,310 यूनिट की बिक्री की है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 1,550 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 113.55 प्रतिशत की वृद्धि है। हालाँकि अक्टूबर 2021 में इसकी 3,728 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि मासिक आधार पर 11.21 प्रतिशत की गिरावट है।2021 Royal Enfield Himalayanदूसरी ओर पिछले महीने हिमालयन के निर्यात की बात करें तो इसमें गिरावट दर्ज हुई है। नवंबर 2021 में कंपनी ने विदेशी बाजारों में हिमालयन की 918 यूनिट को भेजा है, जो कि नवंबर 2020 में निर्यात की गई 1,042 यूनिट के मुकाबले 11 प्रतिशत की मामूली गिरावट है। पिछले महीने रॉयल एनफील्ड के कुल निर्यात में हिमालयन की हिस्सेदारी मीटिओर के 34.55 प्रतिशत के बाद 29.59 प्रतिशत की रही।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 411 सीसी, सिंगल सिलिंडर ऑयल कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 24.3 बीएचपी की पावर और 32 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। फीचर्स के रूप में इसे नेविगेशन सिस्टम आदि मिलता है, जबकि यह बड़े विंडशिल्ड के साथ टैन कलर्ड सीट और एग्जॉस्ट पर ब्लैक हीट शिल्ड के साथ पेश की जाती है।2021 Royal enfield himalyan-11कंपनी भारत में हिमालयन के स्क्रैम वर्जन को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसे फरवरी 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। वास्तव में स्क्रैम 411 का डिजाइन हिमालयन की तरह होगा, लेकिन इसमें प्रमुख अंतर भी होंगे। यह मोटरसाइकिल मूलरूप से हिमालयन का ज्यादा किफायती व रोड ओरिएंटेड वर्जन होगा। इसमें हिमायलन के समान ही इंजन होगा, लेकिन पावर रेसियो में थोड़ा बदलाव होगा।