अक्टूबर 2021 में रॉयल एनफील्ड हिमायलन की बिक्री में हुई 108 फीसदी की वृद्धि

अक्टूबर 2021 में रॉयल एनफील्ड हिमायलन की 3,728 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सालाना आधार पर 108 फीसदी की वृद्धि है

पिछला महीना रॉयल एनफील्ड के लिए बिक्री के लिहाज से काफी निराशाजनक रहा है और सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति की कमी की वजह से इसकी बिक्री में गिरावट देखी गई है। रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने यानि अक्टूबर 2021 में कुल मिलाकर 40,611 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के इसी महीने यानि अक्टूबर 2020 में बेची गई 62,858 यूनिट की की तुलना में 35.39 प्रतिशत की गिरावट है।

हालांकि कंपनी ने सितंबर 2021 में 27,233 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर 49.12 प्रतिशत की वृद्धि है। कंपनी की बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने 19,728 यूनिट की बिक्री के साथ दिया है। हालांकि यह भी अक्टूबर 2020 में बेची गई 41,953 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 52.98 फीसदी की गिरावट है।

वास्तव में पिछले महीने रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो में केवल दो मोटरसाइकिलें मीटिओर 350 और हिमालयन ही ऐसी रहीं, जिन्होंने अपनी बिक्री में वृद्धि दर्ज की है। पिछले महीने कंपनी ने मीटिओर 350 की 7,851 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सितंबर 2021 में बेची गई 6,184 यूनिट के मुकाबले मासिक आधार पर 19.53 प्रतिशत की वृद्धि है।royal enfield himalaynवहीं अक्टूबर 2021 हिमायलन की बिक्री की बात करें तो इसकी 3,728 यूनिट बेचीं गयी है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में बेची गई 1,506 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 108 फीसदी की वृद्धि है। इतना ही नहीं इस मोटरसाइकिल की सितंबर 2021 में भी 3,633 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह इसकी बिक्री में मासिक आधार पर भी 2.61 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

इसके अलावा पिछले महीने हिमायलन की 1,042 यूनिट को विदेशी बाजारों में निर्यात किया गया है, जो कि अक्टूबर 2020 में निर्यात किए गए 844 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 23.46 फीसदी की वृद्धि है। हिमालयन का यह निर्यात पिछले महीने मीटिओर 350 के 1,217 से कम है। इस तरह हिमायलन पिछले महीने रॉयल एनफील्ड की दूसरी सबसे ज्यादा निर्यात होने वाली मोटरसाइकिल भी बनकर उभरी है।royal enfield himalayn-3लगातार दूसरे महीने भी हिमायलन की यह बिक्री दर्शाती है कि लोगों को इस बाइक का परफार्मेंस ओरिएंटेड नेचर और शानदार प्रदर्शन काफी पसंद आ रहा है और देश में एडवेंचर मोटरसाइकिलों की बढ़ती लोकप्रियता के बीच हिमायलन की लोकप्रियता भी बढ़ रही है। देश में वर्तमान में हिमायलन को 2.10 लाख रुपए से लेकर 2.18 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक की कीमत में बेचा जाता है।

फीचर्स के रूप में हिमायलन को नेविगेशन सिस्टम आदि मिलता है और यह बड़े विंडशिल्ड के साथ टैन कलर्ड सीट और एग्जॉस्ट पर ब्लैक हीट शिल्ड के साथ आती है। इसे पावर देने के लिए 411 सीसी, सिंगल सिलिंडर ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 24.3 बीएचपी की पावर और 32 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी देश में हिमायलन के स्क्रैम वर्जन को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है।