रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 को मिलेगा 451.65 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन, जानें नई डिटेल्स

royal-enfield-himlayan-450-6.jpg

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 नवंबर की शुरुआत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और इसमें 39.47 बीएचपी की पावर उत्पन्न करने वाले 451.65 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन का उपयोग किया जाएगा

रॉयल एनफील्ड आने वाले हफ्तों में बहुप्रतीक्षित हिमालयन 450 सीसी को पेश करेगी। वहीं हाल ही में कंपनी ने नई जनरेशन बुलेट 350 को भी लॉन्च किया था। दोहरे उद्देश्य वाली एडवेंचर टूरर को भारत के साथ-साथ विदेशों में भी कई बार परीक्षण करते हुए देखा गया है और यह बिल्कुल नई 450 सीसी सीरीज से आने वाली पहली मोटरसाइकिल बन जाएगी।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 को पोर्टफोलियो में मौजूदा हिमालयन 411 के ऊपर रखा जाएगा और यह एक नए पावरट्रेन के साथ बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर विकसित होगी। इंटरनेट पर सामने आई एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार यह एडवेंचर मोटरसाइकिल 451.65 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस होगी, जो 39.47 बीएचपी की अधिकतम पावर उत्पन करेगी।

यह आगामी हिमालयन को 650 सीसी रेंज को छोड़कर सबसे शक्तिशाली रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल बना देगा। पावरट्रेन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा और कथित तौर पर अधिकतम पावर 8,000 आरपीएम पर शुरू होगी। इसे रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 नाम दिया गया है, इसकी व्हीलबेस की लंबाई 1,510 मिमी होगी जबकि कुल चौड़ाई 852 मिमी है।

royal enfield 452-2

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 की कीमत लगभग 2.6 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) होगी और इसका मुकाबला KTM 390 एडवेंचर X, BMW G310 GS, येज़्दी एडवेंचर और आने वाली ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X से होगा। इस एडवेंचर मोटरसाइकिल को अगले महीने के अंत में या नवंबर की शुरुआत में पेश किया जाएगा और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ सभी एलईडी लाइटिंग और ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल की सुविधा होगी।

हमें उम्मीद है कि अधिकतम टॉर्क 37-38 एनएम के आसपास होगा और स्लिपर क्लच मानक के रूप में पेश किया जा सकता है। रॉयल एनफील्ड डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम द्वारा सहायता प्राप्त फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, लंबी यात्रा के लिए सस्पेंशन सेटअप जिसमें अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और एक ऑफसेट मोनोशॉक रियर सस्पेंशन मानक के रूप में पेश करेगा।

royal-enfield-himlayan-450-5.jpg

हिमालयन 411 की तुलना में मोटरसाइकिल डिजाइन में एक विकासवादी दृष्टिकोण अपनाती है और सिग्नेचर मेटल टैंक ब्रेसिज़ और फ्रंट बीक को बरकरार रखती है। यह बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसमें स्प्लिट सीटें और स्प्लिट ग्रैब रेल, 21-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर वायर-स्पोक व्हील, ब्लॉक पैटर्न टायर, मस्कुलर फ्यूल टैंक और कई वैकल्पिक टूरिंग-आधारित एक्सेसरीज शामिल होंगी। .