रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 होगी पावरफुल, मिलेगा लिक्विड-कूल्ड इंजन और राइड मोड

royal-enfield-himalayan-450-12

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है और यह 450 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित होगी जो लगभग 40 बीएचपी की पावर उत्पन करेगा

रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में भारत में हिमालयन पर आधारित एक नई स्क्रैम 411 मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है, जो इसका रोड ओरिएंटेड वर्जन है। अब खबर है कि कंपनी भारत के लिए एक और नई हिमालयन पर कार्य कर रही है, जो मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा ताकतवर होगी। यह बाइक हिमालयन 450 सीसी होगी, जिसे कई मौकों पर देश में टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है।

अब हिमालयन 450 की एक नई जानकारी लीक हुई है, जिसके मुताबिक कथित तौर पर यह बाइक 450 सीसी वाले सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित होगी। यह इंजन लगभग 40 बीएचपी की पावर और 45 न्यूटन मीटर का टॉर्क का उत्पादन करेगा। ब्रांड अपने इस नए इंजन को अच्छी ऑन और ऑफ-रोड विशेषताओं को देने के लिए ट्यून करेगी।

इस नई मोटरसाइकिल का मुकाबला केटीएम 390 एडवेंचर से होगा, क्योंकि यह मौजूदा लॉन्ग-स्ट्रोक हिमालयन की तुलना में ज्यादा हार्डकोर ऑफ-रोडर होगा। पावरट्रेन को छह-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा और उम्मीद है कि इसमें 650 ट्विन्स की तरह ही स्लिपर और असिस्ट क्लच स्टैंडर्ड के तौर पर मिलेगा।royal-enfield-himalayan-450रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 राइड-बाय-वायर थ्रॉटल सिस्टम से लैस होगी और इस तरह तीन राइडिंग मोड्स रोड, रेन और ऑफ-रोड पेश किए जाएंगे। इस ड्यूल परपज वाली एडवेंचर टूरिंग मशीन में आवश्यक जानकारी प्रदर्शित करने वाला एक वर्टिकल ओरिएंटेड ईक्वीपमेंट कंसोल होगा। जहाँ तक ​​डिजाइन की बात है, तो इसमें एक बिल्कुल नया बॉडीवर्क होगा जो मस्कुलर स्टांस और एक कमांडिंग रोड प्रेजेंस देगा।

इसके अलावा इसमें 20-लीटर की क्षमता वाला एक बड़ा फ्यूल टैंक होगा, जो लंबी दूरी की यात्रा को सुनिश्चित करेगा। सस्पेंशन के लिए इसे अपसाइड-डाउन फोर्क्स और रियर में संभवतः प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ मोनोशॉक मिलेगा। आगामी रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस होगा, हालाँकि अभी तक इसकी सीट की ऊंचाई ज्ञात नहीं है। रॉयल हिमालयन 450 भी हिमालयन 411 की तरह ही फ्रंट में 21-इंच और रियर में 17-इंच के व्हील पर सवारी करेगी और इसमें डीपर थ्रीट के साथ सिएट ब्रांड का टायर होगा।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में 15 किलो की पेलोड क्षमता वाला लगेज रैक भी होगा, जबकि हीटेड ग्रिप्स और अलग-अलग हैंडलबार आदि वैकल्पिक एक्सेसरीज के तौर पर पेश किए जा सकते हैं। हिमालयन 450 के अलावा कंपनी देश में हंटर 350, नई जेनरेशन बुलेट 350 और कई नई 650 सीसी मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने की योजना बना रही है।