भारत में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 अगले साल होगी लॉन्च

modified himalyan-2

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 को पावर देने के लिए एक नया 450 सीसी इंजन मिलेगा और इसे अगले साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है

निश्चित तौर पर रॉयल एनफील्ड भारत के लिए कई नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने की योजना पर कार्य कर रही है। इस साल कंपनी देश में अपनी प्रमुख एडवेंचर मोटरसाइकिल हिमालयन पर आधारित एक मोटरसाइकिल को विकसित कर रही है, जो कि इसका रोड वर्जन है और इसे देश में स्क्रैम 411 का नाम दिया जा सकता है।

भारत में रॉयल एनफील्ड स्क्रैम के फरवरी 2022 में लॉन्च होने की उम्मीद है, जबकि इसके बाद 2022 की दूसरी छमाही में हंटर 350 और सुपर मीटिओर 650 की संभावना होगी। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट से संकेत मिला है कि रॉयल एनफील्ड एक नई हिमालयन 450 को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है।

रिपोर्ट की मानें तो यह नई बाइक अपने मौजूदा हिमालयन से ज्यादा रफ होगी और इसका मुकाबला केटीएम 390 एडवेंचर से होगा। यह नया मॉडल कथित तौर पर एक नए आर्किटेक्चर पर आधारित होगी, जो भविष्य में कई नए मॉडल तैयार करेगी। इस नए प्लेटफॉर्म पर विकसित हो रही पहली 450 सीसी हिमालयन को आंतरिक रूप से K1 का कोडनाम दिया गया है।यह डुअल-पर्पस एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल एक नए सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित होगी, जो लगभग 40 बीएचपी या 45 बीएचपी की पावर विकसित करने में सक्षम होगी। हालांकि अभी टॉर्क के आंकड़े ज्ञात नहीं हैं, लेकिन इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा और यह 650 ट्विन्स की तरह स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ उपलब्ध होगी।

उम्मीद है कि इसका डिजाइन मौजूदा हिमालयन से कुछ मिलता जुलता होगा। इसमें हिमालयन की तरह एक गोल आकार का हेडलैम्प और 411 सीसी मॉडल की तरह व्हील डिजाइन होगा। कंपनी इसके बॉडी पैनल के लिए एक विकासवादी दृष्टिकोण अपना सकती है। आगामी हिमालयन 450 को फ्रंट में 21 इंच और रियर में 17 इंच का व्हील मिलेगा और कुछ वेरिएंट में स्पोक व्हील और ट्यूबलेस कॉम्बो भी मिल सकता है।

यह नई बाइक नए ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित होगी और इसलिए इसका वजन भी कम होगा। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में इसमें अपसाइड-डाउन फोर्क्स और प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी और रियर में मोनोशॉक सेटअप होगा। इसमें ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, सिंगल-सीट, आसान पहुंच के साथ सीधा हैंडलबार हो सकता है। उम्मीद है कि इसे अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत लगभग 2.70 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है।