रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 टेस्टिंग के दौरान आई नजर

Royal-Enfield-Himalayan-450-spid-cruising-on-highway

आगामी रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 को पावर देने के लिए एक नया 450 सीसी, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो लगभग 40 बीएचपी की पावर और 45 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम होगा

रॉयल एनफील्ड भारत के लिए अपनी प्रमुख एडवेंचर मोटरसाइकिल हिमालयन के एक ज्यादा पावरफुल वर्जन को लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी भारत में हिमालयन 450 को आने वाले सालों में लॉन्च करेगी, जिसे कई मौकों पर रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस मोटरसाइकिल को एक बार फिर से देश में देखा गया है, जिससे इसके बारे में कई जानकारी मिली है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि मौजूदा हिमालयन 411 सीसी, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो 24 बीएचपी की पावर और 32 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। वहीं नई हिमालयन 450 सीसी, लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होगी, जो लगभग 40 बीएचपी की पावर और 45 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम होगी और यह इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा हो सकता है।

इस बाइक की बढ़ी हुई ताकत इसे टफ इलाकों में जानें में मदद करेगी। इस बाइक में ज्यादा ताकतवर इंजन के साथ-साथ स्पोर्ट-बाय-वायर थ्रॉटल और रोड, ऑफ-रोड और रेन राइडिंग मोड जैसे नए फीचर्स भी मिलेंगे। इसमें रियर में ABS को मैन्युअल रूप से बंद करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी, जैसे कि हिमालयन 411 में ऑफ रोड होने पर होता है। ऑफ-रोड मोड का चयन करने पर रियर एबीएस ऑटोमेटिक रूप से बंद हो जाएगा।royal enfield himalyan 450-3हिमालयन 450 में एक और टूरिंग-फ्रेंडली फीचर 20 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक होगा, जो मौजूदा हिमालयन से 5 लीटर ज्यादा है। वहीं इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर वर्टिकल होगा, जैसा कि येज्डी एडवेंचर के साथ देखा गया है और यह एक फुली डिजिटल TFT क्लस्टर के साथ ज्यादा जानकारी प्रदर्शित करने वाला मॉडर्न यूनिट होगा। हिमालयन 450 अपसाइड-डाउन फोर्क्स से लैस होगी, जो बेहतर हैंडलिंग विशेषताओं के लिए उपयुक्त होगा और यह फ्रंट में यह 21 इंच और रियर में 17 इंच के व्हील से लैस हो सकती है।

इस मोटरसाइकिल को एक मजबूत फ्रेम पर विकसित किया जाएगा, जो इसकी भार वहन क्षमता को बढ़ाएगा और इससे ज्यादा सामान ले जाने के लिए उपयुक्त बनाएगी। आराम बढ़ाने के लिए बाइक विभिन्न प्रकार के हैंडगार्ड, हैंडलबार आदि की पेशकश विकल्प के रूप में की जाएगी, जो रॉयल एनफील्ड की आधिकारिक एक्सेसरीज का हिस्सा होगा।royal enfield himalyan 450-2एक रिपोर्ट का यह भी कहना है कि रॉयल एमफील्ड अपनी आगामी हिमालयन 450 के ज्यादा शक्तिशाली वर्जन पर काम कर रही है, जिसे हिमालयन 450 रेड का नाम दिया जा सकता है। जैसा कि नाम से पता चलता है कि इस बाइक को डकार रैली जैसे ऑफ-रोड इवेंट के लिए पेश किया जाएगा। भारत में लॉन्च होने पर हिमालयन 450 का मुकाबला KTM 390 एडवेंचर और बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस जैसी मोटरसाइकिलों से होगा।