भारत में अगले साल रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 मोटरसाइकिल होगी लॉन्च

modified himalyan-2

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 एक नए 450 सीसी, सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होगी जो लगभग 45 बीएचपी का पावर उत्पन करेगी

रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार के लिए निश्चित तौर पर कई नई मोटरसाइकिलों की सीरीज को लॉन्च करने की योजना पर कार्य कर रही है, जिसमें नई हंटर 350, नई जेनरेशन बुलेट 350, शॉटगन 650 और सुपर मीटिओर 650 आदि शामिल है। हाल ही में आई एक खबर की मानें तो रॉयल एनफील्ड देश में हिमायलन 450 को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है।

अटकलों की मानें तो नई हिमालयन 450 ब्रांड के 650 ट्विन्स प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और यह ब्रांड की एक और नई एडवेंचर टूरर बाइक होगी। बता दें कि यह खबर ऐसे दौर में आई है, जबकि कंपनी देश में हिमालयन के रोड वर्जन की टेस्टिंग कर रही है, जिसे स्क्रैम 411 नाम दिए जानें की संभावना है। इस बाइक को फरवरी 2022 में लॉन्च किया जा सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार आगामी रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 का डिजाइन काफी हद तक मौजूदा हिमालयन से प्रभावित होगा और इसे ट्रेलिस फ्रेम पर विकसित किया जा सकता है। हालाँकि इसके नए आर्किटेक्चर पर विकसित किए जानें की उम्मीद है, जो कि भविष्य के कई नए उत्पादों को जन्म दे सकता है।2021 royal enfield himalyan-9हिमालयन 450 को इंटरनल रूप से K1 कोडनेम दिया गया है और इसमें मौजूदा हिमालयन के साथ कई समानताएं होंगी, जिनमें बॉडी पैनल, 21-इंच का फ्रंट और 17-इंच का रियर स्पोक व्हील होगा, सिंगल-पीस सीट, मिनिलैमिस्टिक बॉडीवर्क और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस होगा, जबकि सस्पेंशन के लिए फ्रंट में डाउन फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक होगा।

मोटरसाइकिल में विंडस्क्रीन, मिडिल सेट फुटपेग्स, अपराइट हैंडलबार, मेटल ब्रेसेस के साथ फ्यूल टैंक होगा। रिपोर्ट का कहना है कि आगामी रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 एक नए 450 सीसी, सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होगा, जो 45 बीएचपी की पावर उत्पन्न करने में सक्षम है।

लेकिन एडवेंचर में यह लगभग 40 बीएचपी उत्पन्न करेगा क्योंकि रॉयल एनफील्ड ने बेहतर निम्न और मध्य-श्रेणी के प्रदर्शन को प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया है। इसे छह-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा और उम्मीद है कि स्लिपर क्लच एक ड्यूल-चैनल ABS सिस्टम के साथ मानक के रूप में मिलेगा।