रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 अगले साल की शुरुआत में हो सकती है लॉन्च

upcoming Royal-Enfield-Himalayan-450

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 को एक नया 450 सीसी लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 40 बीएचपी की पावर और 45 एनएम का टॉर्क विकसित करने में सक्षम होगा

भारत की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड भारत के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के लिए कई नई मोटरसाइकिलों पर काम कर रही है। पिछले कुछ हफ्तों में कंपनी को एक बिल्कुल नए एडवेंचर टूरर का परीक्षण करते हुए देखा गया था, जिसे फिलहाल 450 सीसी की नई हिमालयन माना जा रहा है।

खबरों की मानें तो नई हिमालयन 450 को 650 सीसी सेगमेंट वाली मोटरसाइकिलों से पहले देश में लॉन्च किया जा सकता है, क्योंकि इसका टेस्टिंग प्रोपोटाइर उत्पादन के काफी करीब प्रतीत होता है। दरअसल रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650, हिमालयन 411 और मीटिओर और क्लासिक 350 को विदेशी बाजारों में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

इसलिए अब कंपनी 450 सीसी सेगमेंट पर अपना दांव लगाना चाहती हैं। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 को अगले साल की शुरुआत में पेश करने की अधिक संभावना है और इसका सीधा मुकाबला केटीएम 390 एडवेंचर से होने की संभावना अधिक है। यह बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर आधारित है और अधिकांश बॉडी पैनल विशेष रूप से इस ड्यूल परपज वाले एडवेंचर टूरर के लिए भी विकसित किए गए प्रतीत होते हैं।

Royal-Enfield-Himalayan-450-spid-cruising-on-highway

भारत में लॉन्च होने पर हिमालयन 450 की कीमत भी काफी प्रतिस्पर्धी हो सकती है और यह मौजूदा हिमालयन की तुलना में ज्यादा हार्डकोर ऑफ-रोडर की तरह दिखती है। इस आगामी मोटरसाइकिल की कुछ हाइलाइट्स में एक अपराइट हैंडलबार, स्प्लिट सिंगल-पीस सीट, ड्यूल-पर्पज टायर्स, रियर लगेज रैक, एक बड़ा फ्यूल टैंक, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, वायर-स्पोक व्हील्स, फ्रंट बीक, लंबा विंडस्क्रीन, एलईडी लाइटिंग हैं। इसमें एक बड़े आकार के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल होने की संभवना है।

आगामी रॉयल एनफील्ड हिमालयन को पावर देने के लिए एक नया 450 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिल सकता है, जो 40 बीएचपी की पावर और 45 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न कर सकता है। यह पावरट्रेन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है और इसमें 650 ट्विन्स की तरह स्लिपर क्लच के साथ-साथ डुअल-चैनल ABS भी स्टैंडर्ड के रूप में उपलब्ध हो सकता है।

royal-enfield-himalyan-450.jpg

बता दें कि रॉयल एनफील्ड घरेलू और वैश्विक बाजारों में अपील करने के लिए आरई 650 सीसी क्रूजर, 650 सीसी क्लासिक थीम वाली मोटरसाइकिल और 650 सीसी बॉबर भी विकसित कर रही है, जबकि कंपनी मौजूदा हिमालयन पर आधारित नई स्क्रैम की तर्ज पर एक स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल भी पेश कर सकती है। इसके अलावा कंपनी हंटर 350, सिंगल-सीटर क्लासिक 350 और बुलेट 350 के नए जेनरेशन को भी विकसित कर रही है।