Royal Enfield ने बढ़ाई Interceptor 650 और Continental GT 650 की कीमतें

interceptor 650-2

कीमतों में वृद्धि के साथ रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन के कॉस्मेटिक या मैकेनिकल विभाग में कोई बदलाव नहीं किया गया है

कुछ दिनों पहले रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल क्लासिक 350 की कीमतों में बिना किसी अपडेट की वृद्धि की है, जो कि लगभग 10,000 रूपए तक है। अब कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल 650 ट्विन यानि इंटरसेप्टर INT 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमतों में वृद्धि की है।

नई कीमतों के साथ इंटरसेप्टर INT 650 (Royal Enfield INT Interceptor 650) 2,69,765 रुपये से शुरू है, जबकि कॉन्टिनेंटल जीटी 650 (Royal Enfield Continental GT 650) की कीमत 2,85,680 (एक्स-शोरूम) से शुरू है। हम पार्टीकूलर वेरिएंट की बात करें तो इंटरसेप्टर INT 650 के मार्क थ्री ब्लैक, ऑरेंज क्रश और सिल्वर कलर की कीमत 2,69,765 रूपए हो गई है, जो कि पहले 2,66,755 रूपए थी।

इसी तरह इंटरसेप्टर INT 650 के बेकर एक्सप्रेस और रविशिंग रेड की कीमत 2,77,732 रूपए हो गई है, जो कि पहले 2,74,643 रूपए थी, जबकि इंटरसेप्टर INT 650 के ग्लिटर एंड डस्ट क्रोम की कीमत अब 2,91,008 रूपए हो गई है, जो कि पहले 2,87,787 रुपये थी।

royalenfield interceptor GT650

इसी तरह कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के ब्लैक मैजिक और वैंटुरा ब्लू कलर के कीमत की बात करें तो यह करीब 2,85,680 रूपए हो गई है, जो कि पहले 2,82,513 रूपए थी, जबकि कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के डॉ मेहेम ग्रे एंड ब्लैक और आइस क्वीन व्हाइट की कीमत 2,93,649 रूपए हो गई है, जो कि पहले 2,90,401 रूपए थी।

कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के मिस्टर क्लीन क्रोम कलर की कीमत भी अब 3,06,923 रूपए हो गई है, जो कि पहले 3,03,544 रूपए थी। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली के हिसाब से है। यहां एक बात और ध्यान देने वाली है कि कीमतों में वृद्धि के साथ रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन के कॉस्मेटिक या मैकेनिकल विभाग में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

मोटरसाइकिलों को पावर देने के लिए 648 सीसी वाला पैरेलल ट्विन सिलेंडर इंजन मिल है, जो कि 47bhp की पावर और 52Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है। कंपनी इस साल भारत में 650 ट्विन के प्लेटफार्म पर एक नई मोटरसाइकिल को लॉन्च कर सकती है, जो कि एक क्रूजर मोटरसाइकिल होगी। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है।