Royal Enfield ने 10,000 रूपए तक बढ़ाई Classic 350 की कीमतें

Royal-Enfield-Classic-350

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 रेंज की कीमतें वेरिएंट के आधार पर करीब 10,000 रूपए तक बिना किसी मैकेनिकल या विजुअल अपडेट के बढ़ाई गई है

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने हाल ही में अपनी एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड हिमालयन (2021 Royal Enfield Himalayan) के अपडेट वर्जन को तीन नए कलर ऑप्शन के साथ भारत में लॉन्च किया है, जबकि इसे अपडेट के रूप में टैंक ब्रेसेस, ब्राउन कलर की सीट, नई विंडस्क्रीन, लंबे रियर रैक, ब्लैक हेडलैम्प हाउसिंग, ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम आदि मिला है।

यह घरेलू मोटरसाइकिल निर्माता अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) के भी नए जेनरेशन को भारतीय़ बाजार में लाने जा रही है, लेकिन कंपनी ने इसकी कीमतों में नए जेनरेशन से पहले वृद्धि कर दी है, जो कि वेरिएंट के आधार पर 10,000 रूपए तक जाता है। अब यह रेट्रो मोटरसाइकिल 1,61,688 की बजाय़ 1,67,235 रुपये में मिलेगी, जो कि 4,500 रूपए ज्यादा है।

यह शुरुआती कीमत मोटरसाइकल के ऐश चेस्टनट, रेडडिच रेड, प्योर ब्लैक और मैटलो सिल्वर कलर ऑप्शन के लिए लागू है, जबकि ब्लैक कलर की रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत 1,69,617 की बजाय 1,75,405 रुपये हो गई है। इसी तरह गन ग्रे स्पोक व्हील की कीमत 1,71,453 रुपये की बजाय 1,77,294 रुपये हो गई है, जो कि 6,000 रुपये ज्यादा है।

Royal Enfield Classic 350

 

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सिग्नल एयरबोर्न ब्लू की कीमत भी अब 1,83,164 की बजाय 1,85,902 रुपये हो गई है, जबकि गन ग्रे अलॉय व्हील को 1,79,809 रुपये की बजाय 1,89,360 रुपये में खरीदा जा सकेगा, जो कि 10,000 रुपये ज्यादा है। ऑरेंज एम्बर/मेटलो सिल्वर वेरिएंट की कीमत अब 1,89,360 रुपये हो गई है, जो कि पहले 1,79,809 रुपये थी। इसी तरह स्टेल्थ ब्लैक/क्रोम ब्लैक की कीमत 1,92,608 रुपये हो गई है, जो कि पहले 1,86,319 (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) रूपए था।

यहां ध्यान देने वाली बात है कि कीमतों में वृद्धि के अलावा रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के विजुअल या फिर पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और मोटरसाइकिल 346 सीसी वाले सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड एयर-कूल्ड इंजन से संचालित होती है। मोटरसाइकिल में लगा यह इंजन 19.1 बीएसपी की पावर और 28 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Royal Enfield Classic 350

बता दें कि क्लासिक 350 भारत में साल 2009 से ही बिक्री पर है और जल्द ही इसका नया जेनरेशन आने वाला है। नई क्लासिक 350 एक नए J1D प्लेटफॉर्म (डबल डाउनटाइम फ्रेम) पर आधारित है, जिसपर हाल ही में मीटिओर 350 को में शुरू हुआ है और इसे मौजूदा इंजन का अपग्रेड एडिशन मिलेगा, जो कि ज्यादा पावर जेनरेट कर सकता है। नई क्लासिक की बिक्री अप्रैल या मई के आसपास शुरू हो सकती है और इसे भी ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम मिल सकता है।