रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 आने वाले महीनों में होगी लॉन्च, जानें डिटेल्स

Royal-Enfield-Hunter-450-

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की बिक्री 2024 की दूसरी छमाही में होने की उम्मीद है और यह 452 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस होगी

रॉयल एनफील्ड कई महीनों से एंट्री-लेवल हंटर 350 से प्रेरणा लेकर भारत में अपने आगामी नियो रेट्रो नेकेड रोडस्टर की टेस्टिंग कर रही है। उम्मीद है कि इसका नाम गुरिल्ला 450 या हंटर 450 रखा जा सकता है और इसे नई हिमालयन के साथ बहुत कुछ साझा करते हुए हंटर 350 की तुलना में अधिक एडवांस और शक्तिशाली विकल्प के रूप में पेश किया जाएगा।

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 को इस कैलेंडर वर्ष की दूसरी छमाही के दौरान लॉन्च किया जाएगा, हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा नहीं किया गया है। इसे ट्रायम्फ स्पीड 400, हस्कवर्ना स्वार्टपिलेन 401 और केटीएम 390 ड्यूक जैसी बाइक्स के साथ मुकाबला करने के लिए तैयार किया जाएगा।

स्पीड 400 के समान एक नियो-रेट्रो डिजाइन को अपनाते हुए, रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की कीमत अत्यधिक प्रतिस्पर्धी रूप से लगभग 2.50 लाख रुपये(एक्स-शोरूम) के करीब रख सकती है। यह एक शक्तिशाली इंजन का दावा करते हुए एक रेट्रो वाइब पैदा करने के लिए मॉडर्न एक्सेंट के साथ क्लासिक स्टाइल का मिश्रण पेश करेगी।

Royal-Enfield-Hunter-450-Spied

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 को शेरपा 450 इंजन, 452 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर डीओएचसी यूनिट द्वारा संचालित किया जाएगा। यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 40.02 पीएस की पावर और 5,500 आरपीएम पर 40 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा, जिसमें स्टैंडर्ड रूप से स्लिपर/असिस्ट क्लच होगा।

ये मोटरसाइकिल 17 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ आएगी और इसके रियर में ऑफसेट मोनोशॉक सस्पेंशन दिए जाएंगे। ब्रेकिंग सिस्टम में डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम द्वारा सहायता प्राप्त फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक शामिल हैं। चेन्नई स्थित निर्माता के पास पाइपलाइन में एक स्क्रैम्बलर सहित कई नई 450 सीसी मोटरसाइकिलें हैं।

royal enfield himalayan 450-10
royal enfield himalayan 450

गुरिल्ला 450 की फीचर सूची में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, स्विचेबल रियर एबीएस, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल सिस्टम, अलग-अलग राइड मोड, थोड़ा सीधा हैंडलबार आदि के साथ एक टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल होगा।