रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टेस्टिंग हुई शुरू, जानें कब होगी लॉन्च

Royal-Enfield-Electric-Motorcycle-Rendering

रॉयल एनफील्ड वर्तमान में एक से ज्यादा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर कार्य कर रही है और इनकी टेस्टिंग भारत के साथ-साथ विदेशों में भी हो रही है

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में लगातार इजाफा हो रहा है और साथ ही उत्सर्जन मानदंड भी काफी सख्त होने वाले हैं। ऐसे में कई ऑटोमोबाइल ब्रांड वर्तमान में बाजार में अपने ईवी पोर्टफोलियो का विस्तार करने पर काम कर रहे हैं। इस ट्रेंड के साथ रॉयल एनफील्ड भी अपनी कई नई योजना पर काम कर रही है।

खबरों की मानें तो रॉयल एनफील्ड साल 2025 तक अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसके लिए ब्रांड काफी तेजी से कार्य कर रहा है और और पिछले कुछ महीनों में अपनी प्रक्रिया को तेज किया है। रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में भारत और ब्रिटेन में अपने प्रौद्योगिकी केंद्रों के लिए काम करने के लिए नई प्रतिभाओं के लिए नई भर्ती की घोषणा की है।

इसके अलावा रॉयल एनफील्ड दुनिया के विभिन्न हिस्सों में कुछ टेस्टिंग प्रोटोटाइप ईवी की भी टेस्टिंग कर रही है। हालाँकि ब्रांड किसी भी R&D स्टेज के साथ जल्दी नहीं कर रहा है, लेकिन यह माना जा रहा है कि कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल साल 2025 में लॉन्च कर सकती है। अगर दावों पर विश्वास किया जाए, तो टीमें उपलब्ध जेनेरिक इलेक्ट्रिक किट नहीं उठा रही हैं।

Royal enfield Electric photon2कंपनी बाजार के लिए एक नए उत्पाद को विकसित कर रही है जो ब्रांड के वाहनों के अनुरूप है और प्रभावशाली व्यावहारिकता और परफार्मेंस देखने को मिलेगा। साथ ही इनमें एक समान कैरेक्टर और विश्वसनीयता भी होगी। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड वर्तमान में भारत को इलेक्ट्रिक उत्पादों के लिए दुनिया भर में अपने प्रमुख बाजारों में से एक होने की उम्मीद कर रहा है।

पेट्रोल दोपहिया वाहनों की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहनों का परिचालन वर्तमान में काफी सस्ता है। साथ ही ईंधन की बढ़ती कीमतों और कड़े उत्सर्जन मानदंडों से जल्द ही देश में आईसीई वाहनों की बिक्री पर असर पड़ने की उम्मीद है। इसलिए कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर अपना रूख कर रही है।

Royal-Enfield-Bullet-Photon-Electric-1बता दें कि रॉयल एनफील्ड इन दिनों अपनी कई 650 सीसी बाइक पर भी काम कर रही है और इनकी जल्द ही देश में शुरुआत होने की उम्मीद है। इनमें आगामी रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 और सुपर मीटिओर 650 शामिल हैं। इसके अलावा नई स्क्रैम्बलर 650 को भी हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। खबरों की मानें तो स्क्रैबम्लर 650 को देश में अगले साल लॉन्च किया जाएगा।