नवंबर 2021 में रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा 350 की बिक्री में हुई 21.9 फीसदी की वृद्धि

royal enfield electra 350

नवंबर 2021 मे रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा 350 की 4,257 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सालाना आधार पर 21.9 प्रतिशत की वृद्धि है

पिछले महीने यानी नवंबर 2021 में कारों की बिक्री के साथ-साथ मोटरसाइकिलों की बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे 350 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट भी अलग नहीं रहा। नवंबर 2021 में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, मीटिओर 350, होंडा सीबी350 की बिक्री में सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की गई है।

हालाँकि पिछले महीने इस सेगमेंट में बुलेट 350 और इलेक्ट्रा 350 दो ऐसी बाइक रहीं, जिन्होंने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज की है। पिछले महीने रॉयल एनफील्ड ने बुलेट 350 की 8,733 यूनिट की बिक्री है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 6,513 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 34 प्रतिशत की वृद्धि है।

वहीं नवंबर 2021 में रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा 350 की 4,257 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 3,490 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 21.9 प्रतिशत की वृद्धि है। इस बिक्री के साथ इलेक्ट्रा ने अपने प्रमुख प्रतिद्वंदी होंडा सीबी350 को पीछे कर दिया है, क्योंकि सीबी350 की पिछले महीने यानी नवंबर 2021 में केवल 2,322 यूनिट की बिक्री हुई है।royal enfield electra 350-2वास्तव में क्लासिक 350 जहाँ 19,601 यूनिट की बिक्री के साथ रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही, वहीं बुलेट 350 को सूची में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इसी तरह मीटिओर 350 को 6,775 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इस तरह इलेक्ट्रा न केवल ब्रांड का चौथा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा, बल्कि 350 सीसी सेगमेंट में भी चौथे स्थान पर रहा।

बता दें कि रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा 350 एक रेट्रो लुक वाली आकर्षक बाइक है और इसे स्टेप-अप सीट का विकल्प मिलता है।  सस्पेंशन के लिए इसे फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल ट्विन गैस चार्ज शॉक एब्जॉर्बर मिलता हैं। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 280 मिमी का डिस्क ब्रेक और रियर में 153 मिमी का ड्रम ब्रेक मिलता है।royal Enfield Bullet 3502रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा 350 को पावर देने के लिए 346 सीसी, सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है, जो कि 19.80 बीएचपी की पावर और 28.0 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। खरीददारों के लिए यह बाइक किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट दोनों विकल्प में उपलब्ध है और इसकी कीमत 1,82,190 रूपए (दिल्ली) है।