रॉयल एनफील्ड अगले साल भारत में 5 नई मोटरसाइकिल कर सकती है लॉन्च

Smoked-Garage-Royal-Enfield-Himalayan-3

रॉयल एनफील्ड 350 सीसी, 450 सीसी और 650 सीसी मोटरसाइकिलों की रेंज पर काम कर रही है और यहाँ अगले साल आने वाले मॉडलों के बारे में जानकारी दी गई है

रॉयल एनफील्ड वर्तमान में कई नई मोटरसाइकिलों को पेश करने की योजना पर कार्य कर रही है और अगले कुछ सालों में 350 सीसी, 650 सीसी और 450 सीसी सेगमेंट में करीब आधा दर्जन नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च करेगी। इन मोटरसाइकिलों को कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है, जिससे इनके बारे में काफी जानकारी मिली है। यहाँ आपको इन्हीं आगामी बाइक्स की जानकारी दी गई है।

1. रॉयल एनफील्ड क्लासिक बॉबर

क्लासिक 350 को पिछले साल नया जेनरेशन प्राप्त हुआ है और खरीददारों के बीच इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी इस रेट्रो-थीम वाली मोटरसाइकिल पर आधारित एक नई सिंगल सीटर बॉबर को 2023 की शुरुआत में पेश कर सकती है। यह बाइक मौजूदा क्लासिक के साथ अपना इंजन भी साझा करेगी और इसका मुकाबला जावा 42 बॉबर और जावा पेराक से होगा।

Royal Enfield Classic 350- Bobber (AYLA)

2. नई जेनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

भारत में कई मौकों पर बुलेट 350 के नए जेनरेशन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और यह 2023 के मध्य से पहले शोरूम तक पहुंच सकती है। अगले साल यह बाइक ब्रांड की प्रमुख लॉन्च में से एक होगी और अपने इंजन व प्लेटफार्म को क्लासिक 350 व मीटिओर 350 के साथ साझा करेगी।

3. रॉयल एनफील्ड सुपर मीटिओर 650

फ्लैगशिप क्रूजर रॉयल एनफील्ड सुपर मीटिओर 650 के टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 4 लाख रूपए हो सकती है और इसे अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। इसने इटली में 2022 EICMA में अपनी वैश्विक शुरुआत की थी, जबकि स्थानीय प्रीमियर नवंबर में गोवा में राइडर मेनिया इवेंट में आयोजित किया गया था। यह बाइक एलईडी हेडलैम्प, स्टैंडर्ड ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम, 43 मिमी शोवा-सोर्स्ड अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और प्रीमियम एलॉय फिनिश जैसी सुविधाओं के साथ आती है।

royal enfield super meteor 650-5

4. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450

चेन्नई स्थित निर्माता नए प्लेटफॉर्म और लिक्विड-कूल्ड इंजन पर आधारित एक नई 450 सीसी मोटरसाइकिल को भी विकसित कर रही है। हिमालयन 450 और इसकी सिबसिंग रोडस्टर 450 को पहले ही टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जहाँ डुअल पर्पज एडवेंचर टूरिंग सेगमेंट की लोकप्रियता को देखते हुए हिमालयन 450 को 2023 में सबसे पहले लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला KTM 390 एडवेंचर से होगा और इंजन लगभग 40 बीएचपी का पावर उत्पन्न कर सकता है।

5. रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650

Royal-Enfield-Shotgun-650

रॉयल एनफील्ड SG650 कॉन्सेप्ट को 2021 EICMA शो में प्रदर्शित किया गया था और इसके प्रोडक्शन मॉडल के सुपर मीटिओर 650 के साथ शुरू होने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस प्रकार इसके घरेलू प्रीमियर की संभावना अगले साल के अंत में या 2024 की शुरुआत में हो सकती है।