रॉयल एनफील्ड इस साल भारत में लॉन्च कर सकती है 3 नई मोटरसाइकिलें

2022-royal-enfield-bullet-350-2

रॉयल एनफील्ड वर्तमान में भारत के साथ-साथ वैश्विक बाजारों के लिए कई नई 650 सीसी और 450 सीसी मोटरसाइकिलों को विकसित कर रही है

रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में भारत में अपनी फ्लैगशिप मोटरसाइकिल सुपर मीटिओर 650 को लॉन्च किया है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कंपनी यहीं नहीं रूकने वाली है। यह घरेलू निर्माता वर्तमान में नई 650 सीसी और 450 सीसी सेगमेंट में कई नई मोटरसाइकिलों को विकसित कर रही है और ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को अगले साल पेश किया जा सकता है। हम यहाँ आपको उन मोटरसाइकिलों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें इस साल भारत में पेश किया जा सकता है।

1. अपडेटेड रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650

भारत में 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी होने जा रहे बीएस6 स्टेज 2 मानकों के अनरूप रॉयल एनफील्ड अपनी अपडेटेड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को लॉन्च करेगी। इसके साथ ही इसमें नई पेंट स्कीम, अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर होने की संभावना है। हालाँकि इस मोटरसाइकिल के इंजन में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं हैं।

2. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450

हिमालयन 450 निस्संदेह साल 2023 में रॉयल एनफील्ड ब्रांड की सबसे बड़ी लॉन्च होने वाली है और इसके इस साल फेस्टिव सीजन के आसपास बिक्री शुरू होने की उम्मीद है। यह ड्यूल परपज वाली एडवेंचर टूरर ब्रांड के पोर्टफोलियो में मौजूदा हिमालयन 411 के ऊपर स्थित होगी और एक नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो कि हल्की भी होगी।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 को पावर देने के लिए एक नया 450 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिल सकता है, जो कि लगभग 40 बीएचपी की पावर और 40 एनएम का टॉर्क विकसित कर सकता है। यह पावरट्रेन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा होगा और इसमें फीचर्स के रूप में नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुअल-चैनल ABS सिस्टम, स्लिपर और असिस्ट क्लच और लॉन्ग ट्रैवल सस्पेंशन आदि होगा।

बता दें कि रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 को कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जो कि अपने निकट-उत्पादन वर्जन में है। इस तरह इस बात के भी संकेत मिलते हैं कि इसे भारत में इसी साल लॉन्च किए जाने की संभावना है। इसकी कीमत केटीएम 390 एडवेंचर से कम होगी और इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू जी310 जीएस और आगामी हीरो एक्सपल्स 400 से होगा।

3. नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

भारत की दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड देश में अपनी सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल बुलेट 350 के नए जेनरेशन वर्जन को भी लाने की योजना बना रही है। दरअसल कंपनी पिछले तीन सालों से 350 सीसी मोटरासाइकिलों को पेश कर रही है, जिसके तहत मीटिओर 350, नई क्लासिक 350 और हंटर 350 को जबरदस्त सफलता मिली है। लिहाजा कंपनी इस साल J प्लेटफॉर्म पर आधारित बुलेट 350 के नए जेनरेशन को पेश कर सकती है। वहीं इसके साथ ही क्लासिक 350 के नए सिंगल-सीटर वर्जन को भी पेश कर सकती है।