रॉयल एनफील्ड भारत में जल्द ही 3 नई मोटरसाइकिलों को कर सकती है लॉन्च

royal enfield SG650

रॉयल एनफील्ड भारत में जल्द ही तीन नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च कर सकती है, जिसमें एक नई 350 सीसी और दो नई 650 सीसी मोटरसाइकिलें होंगी

रॉयल एनफील्ड घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए कई नई मोटरसाइकिलों की टेस्टिंग कर रही है। हाल ही में स्क्रैंबलर 650 को देखा गया है, जबकि उसी प्लेटफॉर्म पर आधारित एक अन्य क्रूजर सुपर मीटिओर 650 भी है। वहीं SG650 कॉन्सेप्ट पर आधारित एक रोडस्टर भी विकास के अधीन है।

यहाँ ध्यान दिया जाना चाहिए कि कंपनी की योजना में एक बिल्कुल नई 450 सीसी एडवेंचर टूरर और एक 450 सीसी स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल भी शामिल है, जिसे लिक्विड-कूल्ड तकनीक वाले इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। यह घरेलू रेट्रो मोटरसाइकिल निर्माता लंबे समय से अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल बुलेट 350 के भी नए जेनरेशन की टेस्टिंग कर रही है।

हाल ही में इस नई मोटरसाइकिल की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो इस मोटरसाइकिल को इसके निकट-उत्पादन रूप में दिखाता है। उम्मीद है कि नई जेनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को 2023 की शुरुआत में पेश किया जाएगा। यह देखते हुए कि हंटर 350 बाजार में नई है, इसलिए कीमत को लेकर बहुत सावधानी बरती जा सकती है। सुविधाओं के रूप में इसे सिंगल-चैनल ABS सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, ट्विन रियर शॉक्स के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिलेगा।

2022-royal-enfield-bullet-350-2नई जेनरेशन बुलेट 350 को क्लासिक 350 की तरह ही ट्विन क्रैडल चेसिस पर विकसित किया जाएगा और यह अपना 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर SHOC एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन भी मीटिओर 350 व क्लासिक 350 से साझा करेगी। यह इंजन 20.2 बीएचपी की पावर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।

नई बुलेट 350 के आने से पहले उम्मीद है कि कंपनी नवंबर में इटली के मिलान में EICMA शो में दो नई 650 सीसी मोटरसाइकिल के वैश्विक प्रीमियर की मेजबानी करेगी। कंपनी अपनी नई मोटरसाइकिलों को प्रदर्शित करने के लिए Rider Mania के अवसर का भी लाभ उठा सकती है। भारत में लॉन्च होने पर सुपर मीटिओर 650 ब्रांड का फ्लैगशिप मॉडल बन जाएगा।

royal enfield super meteor 650

इसमें अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स होंगे और यही यूनिट SG650 में भी मिलेगी। चूंकि SG650 ने पिछले साल के EICMA शो में डेब्यू किया था, इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस बार भी प्रोडक्शन शॉटगन का अनावरण किया जाएगा। ये दोनों बाइक्स मौजूदा 650 ट्विन के साथ अपना 648 सीसी पैरेलल ट्विन सिलेंडर इंजन साझा करेंगी।